Twitter ने लिया बड़ा फ़ैसला, 22 नवंबर के बाद Twitter पर नहीं दिखेंगे राजनीतिक विज्ञापन

Maahi

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter के सीईओ जैक डॉर्सी ने राजनीतिक विज्ञापन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. 22 नवंबर के बाद Twitter राजनीतिक विज्ञापन दिखाई नहीं देंगे. 

abpnews

दरअसल, Twitter ने दुनिया भर में सभी तरह के पॉलिटिकल एडवर्टाइज़िंग पर रोक लगा दी है. सोशल मीडिया के राजनीतिक इस्तेमाल और वोटरों पर पड़ने वाले असर को देखते हुए ट्विटर ने ये बड़ा फ़ैसला लिया है. Twitter के सीईओ जैक पैट्रिक डॉर्सी ने ख़ुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. 

इस दौरान जैक डॉर्सी ने राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगाने के कुछ कारण भी बताए हैं- 

latestly
कोई भी राजनीतिक संदेश लोगों को तक तब पहुंचता है जब वो किसी अकाउंट का फ़ॉलो करते हैं या रीट्वीट करते हैं. ऐसे में लोगों तक पहुंचने के लिए पेमेंट करना उन लोगों के सोच को कम कर देता है, लोगों को मजबूर करता है कि वो ऐसे ऑपटिमाइज़ और राजनीतिक संदेशों को देखें. हमारा मानना है कि इस फ़ैसले को पैसे से समझौता करके नहीं किया जाना चाहिए. 
time

जैक ने कहा कि ‘हमने वैश्विक स्तर पर ट्विटर पर सभी राजनीतिक विज्ञापनों को रोकने का निर्णय लिया है. हमारा मानना है कि लोगों तक राजनीतिक संदेश पहुंचना चाहिए, इसे ख़रीदा नहीं जाना चाहिए. कुछ लोग ट्विटर का इस्तेमाल ग़लत जानकारी फ़ैलाने के लिए करते हैं, जिसकी वजह से बैन लगाना ज़रूरी हो गया है. 

जैक डॉर्सी का ये एलान न सिर्फ़ भारत बल्कि दुनियाभर के राजनीतिक प्रचार पर असर डालेगा. क्योंकि कई राजनीतिक दल चुनाव से पहले ट्विटर के ज़रिए राजनीतिक प्रचार करते रहे हैं. 

डिजिटल विज्ञापन वोटों पर डालता है असर 

हमें मालूम है कि हम एक बड़े पॉलिटिकल एडवर्टाइजिंग इकोसिस्टम का छोटा सा हिस्सा हैं. लेकिन हमने ये भी देखा है कि कई सामाजिक आंदोलन बिना किसी राजनीतिक विज्ञापन के बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचते हैं. इस तरह की चुनौतियां न सिर्फ़ पॉलिटिकल विज्ञापन, बल्कि हर तरह के इंटरनेट कम्यूनिकेशन को प्रभावित कर रही हैं. 

tv9bharatvarsh

जैक डॉर्सी ने साथ ही कहा कि कंपनी अपने इस बड़े इस फ़ैसले को लेकर 15 नवंबर तक फ़ाइनल पॉलिसी जारी कर देगी. जबकि ये फ़ैसला 22 नवंबर से लागू कर दिया जाएगा. इस पॉलिसी को लागू करने से पहले सभी विज्ञापनदाताओं को नोटिस पीरियड भी दिया जाएगा. 

jagran

बता दें कि फ़ेसबुक से लेकर ट्विटर पर राजनीतिक विज्ञापनों के ज़रिए चुनाव प्रभावित करने के आरोप लग चुके हैं. ऐसे में ट्विटर के इस बड़े फ़ैसले से राजनीतिक पार्टियों पर क्या असर पड़ता है ये तो भविष्य ही बताएगा. 

एक ओर Twitter के सीईओ जैक डोर्सी का कहना है कि इंटरनेट पर विज्ञापन बेहद ताक़तवर और प्रभावी होते हैं, लेकिन यही ताक़त राजनीति में बहुत बड़ा जोख़िम भी लाती है. तो वहीं इसके विपरीत फ़ेसबुक का कहना है कि वो फिलहाल राजनीतिक विज्ञापनों को बंद नहीं करेगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे