2020 ख़त्म होने वाला है. इस साल हम लोगों ने काफ़ी कुछ अनुभव किया, काफ़ी कुछ झेलकर हम 2021 में प्रवेश करने वाले हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट, ट्विटर ने 2020 Recap रिलीज़ किया है.
विश्व स्तर पर सबसे ज़्यादा लाइक्स और रिट्वीट्स, Black Panther स्टार, Chadwick Boseman के देहांत के ट्वीट को मिली.
ट्विटर इंडिया 2020: सबसे ज़्यादा रिट्वीट
भारत की बात करें तो फरवरी में तमिल अभिनेता, विजय की फ़ैन्स के साथ ली गई सेल्फ़ी को सबसे ज़्यादा रिट्वीट्स मिले. ये तमिल स्टार की फ़ैन फ़ोलोइंग को दर्शाता है.
राजनीति में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोविड- 19 के दौर में उम्मीद और अच्छे स्वास्थ्य के लिए दीये जलाने की तस्वीरों को सबसे ज़्यादा रिट्वीट मिले. मोदी ने देशवासियों को घर पर रहकर, कोविड वॉरियर्स के लिए दिए जलाने को कहा था.
स्पोर्ट्स में एम.एस.धोनी द्वारा प्रधानमंत्री के ख़त को शेयर करने और उनका धन्यवाद करने वाले ट्वीट को सबसे ज़्यादा रिट्वीट मिले. एम.एस.धोनी ने 15 अगस्त को रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी.
बिज़नेस में रतन टाटा द्वारा कोविड- 19 से जंग के लिए 500 करोड़ की सहायता राशि देने की घोषणा को सबसे ज़्यादा रिट्वीट मिले.
ट्विटर इंडिया 2020: सबसे ज़्यादा लाइक्स
भारत में सबसे ज़्यादा लाइक्स अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट के ट्वीट को मिले. विराट कोहली ने ट्वीट करके बताया था कि वो पिता बनने वाले हैं.
ट्विटर इंडिया 2020: सबसे ज़्यादा Quoted Tweet
अमिताभ बच्चन के कोविड- 19 पॉज़िटिव होने के और सभी को जागरूक करने वाले ट्वीट को सबसे ज़्यादा Quote किया गया.
ट्विटर इंडिया 2020: सबसे ज़्यादा ट्वीट किए गये Emojis
ये हैं भारत के सबसे ज़्यादा ट्वीट किए गए Emojis-
ट्विटर इंडिया 2020: सबसे ज़्यादा ट्वीट किया गया Meme
2020 में भारतीय मीमर्स ने सबसे ज़्यादा Binod पर ट्वीट किया.
ट्विटर इंडिया 2020: सबसे ज़्यादा ट्वीट किया गया स्पोर्ट्स और फ़िल्म Hashtag
2020 में भारतीय खेल प्रेमियों ने सबसे ज़्यादा #IPL2020 और फ़िल्मी फ़ैन्स ने #DilBechara के साथ ट्वीट किया.
आप अपने पसंदीदा ट्वीट के बारे में कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.