केरल के दो गांवों ने पेश की इंसानियत की मिसाल, घर-घर जाकर इस शख़्स के इलाज के लिए जुटा डाले 10 लाख

Vishu

जहां आंध्र प्रदेश में हाल ही में दिन दहाड़े एक महिला के रेप की खबर ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया था, वहीं केरल से एक ऐसी खबर आई है जिसे जानकर आपका इंसानियत पर विश्वास शायद दोबारा वापस लौट आएगा. केरल के दो गांवों ने महज 5 घंटों में 11 लाख रूपए जुटा कर तमिलनाडु के एक शख़्स की मदद की है. 45 साल के कुलाथुपरमबिल जयन को किडनी ट्रांसप्लांट की ज़रूरत थी और उनकी इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए चिंगावनम और पल्लम गांव के लोगों ने घर-घर जाकर लोगों से डोनेशन मांगी. सुनने में ये भले हैरतअंगेज़ लगे लेकिन ये सच है कि डोनेशन के लिए लोग अपने साथ बाल्टी लेकर जाते थे. गौरतलब है कि जयन पिछले 20 सालों से इन गांवों में कपड़ों को प्रेस करने का काम कर रहे हैं.

इस फंड कलेक्शन कैंपेन को जयन लाइफ़ समिति संस्था ने आयोजित किया था. इस समिति को इन दोनों गांवों के पांच प्रतिनिधित्व हेड कर रहे थे. इस पूरे कैंपेन में करीब एक महीने का समय लगा. कई कैथोलिक पादरियों को बुलाया गया ताकि वे लोगों को पैसा डोनेट करने के लिए प्रेरित कर सकें. जयन के मुताबिक, ‘चिंगावनम और पल्लम गांव में सभी लोग मुझे जानते हैं क्योंकि मैं पिछले बीस सालों से यहां के लोगों के कपड़े प्रेस कर रहा हूं. मुझे डर था कि पैसों की कमी के कारण शायद मेरी मौत हो जाएगी. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोग मुझसे बेहद प्यार करते हैं.

माना जा रहा है कि जयन अगले महीने लिवर ट्रांसप्लांट के लिए सर्जरी कराएंगे. समिति हेड टीनो के थॉमस ने कहा कि ‘हमने कोट्टायाम म्युनिसिपालिटी के पांच वार्डो में दो से ढाई हज़ार घर कवर किए हैं. हालांकि इलाज के लिए सिर्फ़ 10 लाख रूपए की ज़रूरत थी लेकिन इस कैंपेन के सहारे हम 11.25 लाख रूपए जुटाने में सफ़ल रहे हैं.’

थॉमस ने बताया कि ‘इस कैंपेन के लिए मिडिल क्लास फ़ैमिली से लेकर लोअर मिडिल क्लास तक सब लोगों ने डोनेट किया. समिति ने इसके अलावा डेली वर्कर्स से एक दिन की आमदनी को इस कैंपेन के लिए डोनेट करने की अपील भी की थी. गौरतलब है कि ये राशि लगभग 500 रू होती है. इसके अलावा इस कैंपेन के लिए लोगों ने 50 रू से लेकर 25000 रू तक डोनेट किए. लोगों को इस कैंपेन के लिए प्रेरित करने का काम फ़ादर सेबेस्टिन पुनासेरी ने भी बखूबी निभाया.’

ये कैंपेन एक महीने पहले ही शुरू हो गया था. पल्लम और चिंगावनम गांवों के पांच म्युनिसिपालिटी प्रतिनिधित्वों से मिलने के बाद इस कैंपेन को काफी गति मिली. इसके बाद वार्ड लेवल पर इस कैंपेन को लेकर रणनीति बनाई गई और मोबाइल एड्रेस सिस्टम के सहारे कई लोगों को इस मामले में जागरूक करने की कोशिश की गई.

Source: Financial Express

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे