मुस्लिम युवकों ने पेश की इंसानियत की मिसाल, रोज़ा होने के बावजूद किया 60 हिंदुओं का दाह संस्कार

Abhay Sinha

‘श्मशानों में बाढ़ आई है, हर तरफ़ लाशें बह रही हैं

आग धधकती बाहर आई है, ज़िंदगियां जल रही हैं
वो क्या मेरा अपना था, आंखें ये सवाल कर रही हैं 
सच नहीं सपना था, टूटती नींद ख़्याल कर रही है’  

कोरोना महामारी का भारत में इस वक़्त भयंकर रूप देखने को मिल रहा है. हर रोज़ लोग अपनों को दम तोड़ता देख रहे हैं. हालत ये है कि ज़िंदा को अस्पताल और मुर्दे को श्मशान तक नसीब नहीं है. उस पर से इंतिहा ये है कि कोरोना महामारी के डर से लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पा रहे. 

indiatimes

ये भी पढ़ें: COVID-19: महामारी की बुरी ख़बरों के बीच सब्ज़ी बेचने वाले के बेटे का ये मैसेज सबको पढ़ना चाहिए

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी ऐसी ही स्थिति है. हालांकि, यहां दानिश सिद्दीकी और सद्दाम कुरैशी जैसे दो युवक मौजूद हैं, जिन्होंने कोरोना के डर को इंसानियत के जज़्बे से मात देने का हौसला दिखाया है. भोपाल के रहने वाले दोनों मुस्लिम युवक अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना से मरने वाले हिंदू शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

indiatimes

रिपोर्ट के मुताबिक, दानिश और सद्दाम ने अब तक कोरोना से मरने वाले 60 हिंदुओं का अंतिम संस्कार किया है. ये वो लोग हैं, जिनके परिवार वाले संक्रमण के डर से नहीं आ रहे या फिर कोरोना नियमों के चलते श्मशान पर अंतिम संस्कार करने नहीं पहुंच पाते हैं.

दोनों पिछले कुछ दिनों से दिन-रात इसी काम में लगे हैं. यहां तक कि रमज़ान में रोज़ा रखने के बावजूद वो सुबह से अस्पतालों और श्मशानों के चक्कर लगा रहे हैं. वो बिना जाति, धर्म देखे हर शव का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. दानिश और सद्दाम ने साबित कर दिया है कि वाक़ई में इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता.

सही कहते हैं-

‘मरने के बाद तेरा-मेरा मज़हब क्या मुसाफिर 

   तू बोल नहीं सकता मैं पूछ नहीं पाता’ 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे