OLX पर बाइक का ऐड दिया था लेकिन ये Online चोर टेस्ट-ड्राइव के बहाने बाइक लेकर चंपत हो गए

Vishu

OLX पर भले ही सब कुछ बिकता हो, लेकिन अगर सावधानी न बरती जाए तो कई बार आपका बहुत कुछ लुट भी सकता है. गोकुलपुरी में एक 19 साल के युवक के साथ एक ऐसी त्रासदी हुई है. वेबसाइट पर पुरानी बाइक बेचने के चक्कर में इस शख़्स को लेने के देने पड़ गए.

दरअसल नेहरु विहार के रहने वाले मोहम्मद सुहैल ने करीब 15 दिन पहले अपनी Yamaha R-15 बाइक को बेचने का ऐड दिया था. 22 जून को उसके मोबाइल पर एक युवक ने बाइक खरीदने के लिए कॉल किया. सुहैल ने 55 हजार रुपये मांगे, लेकिन सौदा 48 हज़ार में तय हो गया.

Indiaretailing

कॉलर ने शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे सुहैल को वज़ीराबाद रोड पर बुलाया. वहां सुहैल से मिलने 19-20 साल के दो युवक पहुंचे. पैदल पहुंचने वाले इन लोगों ने पहले सुहैल से हाथ मिलाया और फिर बाइक पसंद की.

इनमें से एक युवक ने टेस्ट ड्राइव लेने के लिए बाइक की चाभी ली. दूसरे ने अपने मोबाइल से कॉल न होने का बहाना बनाकर रुपये मंगवाने के लिए सुहैल का मोबाइल ले लिया. वो मोबाइल पर बात करते-करते आगे बढ़ने लगा, जहां उसका साथी सुहैल की बाइक स्टार्ट करके खड़ा था. दोनों बाइक और मोबाइल लेकर चंपत हो गए.

सुहैल की शिकायत ने गोकलपुरी पुलिस को पशोपेश में डाल दिया है. वो तो अपनी लूट की कहानी सुना रहा था, लेकिन पुलिस के लिए इस अपराध की परिभाषा तय करना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि सुहैल के साथ न जबरन लूट हुई थी, न स्नैचिंग, न चोरी. आखिरकार पुलिस ने लीगल ओपिनियन लेकर ब्रीच ऑफ ट्रस्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Source: nbt

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे