अमृता के पिता ने प्रणय की हत्या सिर्फ़ इसलिए करवा दी क्योंकि वो दूसरी जाति का था. इन दोनों की शादी को सिर्फ़ 8 महीने ही हुए थे.
रुकमणी 70% जल चुकी थी और पुणे के Sassoon General अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. रुकमणी 2 महीने की गर्भवती थी. उसका पति मंगेश 50% जल गया और उसका इलाज चल रहा है.
अभी तक इस मामले में रुकमणि के दो अंकल, सुरेंद्र भारतीय और घनश्याम सरोज को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस, रुकमणि के पिता रामा भारतीय की तलाश कर रही है.
मंगेश लोहार समुदाय से और रुकमणि पासी समुदाय से हैं. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और लड़की के घरवालोंं के इच्छा विरुद्ध जाकर दोनों ने पिछले साल दिवाली के आस-पास शादी कर ली.
-विजय कुमार
विजय कुमार ने आगे बताया,
शादी मंगेश के परिवार की उपस्थिति में पुणे के आलंदी में हुई. सिर्फ़ रुकमणि की मां ने इस शादी में हिस्सा लिया था. शादी के बाद से ही रुकमणि के परिवारवाले दोनों को धमका रहे थे.
-विजय कुमार
रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 अप्रैल को जोड़े की छोटे सी बात पर बहस हुई थी. इसके बाद रुकमणि अपने पिता के घर चली गई. पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक,
दोनों की चीखें सुनकर कुछ पड़ोसियों ने दोनों को अहमदनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें Sassoon General अस्पताल भेजा गया.
3 बजे के आस-पास हमें फ़ोन आया कि मंगेश के ससुरालवालों ने उसे और रुकमणि को मारा है और जला दिया है. रुकमणि दो महीने की गर्भवती थी और उसकी रविवार रात 9:30 बजे के आस-पास मृत्यु हो गई.
-मंगेश का भाई महेश
महेश के मुताबिक, मंगेश ने 1 मई को लोकल पुलिस से सहायता भी मांगी थी पर उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया.