भारत में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ख़ुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने कोरोना टेस्ट कराया था और रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. फ़िलहाल मुझे कोई तकलीफ़ नहीं है और इसलिए मैंने होम आइसोलेशन में रहने का फ़ैसला किया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वो अपनी जांच करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें’.
बता दें कि नाइक मोदी सरकार में चौथे मंत्री हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल की कोरोना रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आई थी.
बता दें कि दो दिन पहले ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. फ़िलहाल वो वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है.
भारत में कोरोना कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 23 लाख 98 हज़ार के क़रीब हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 दिन में रिकॉर्ड 67,066 मरीज़ सामने आए. देश में अब तक कोरोना ने 47,138 लोगों की जान ली है.