Union Budget-2018: क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?

Rashi Sharma

2019 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट आज आ गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में यूनियन बजट पेश किया. इस बजट की ख़ास बात ये भी है कि GST के लागू होने के बाद ये पहला बजट है. इस बजट में कई चीज़ें महंगी हुई हैं, तो कुछ चीज़ों में जनता को रहत भी मिली है.लेकिन जो चीज़ें महंगी हुई हैं उससे आम जनता की जेब पर काफी भार बढ़ने वाला है. इम्पोर्टेड चीज़ों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से वो अब महंगी हो जाएंगी.

यूनियन बजट-2018 में सेलफ़ोन, कार और मोटरसाइकिल, जूस, परफ्यूम और फुटवियर ये सब उन चीज़ों की लिस्ट में से हैं जो इस बजट में महंगी हुई हैं. वहीं कुछ आइटम्स जैसे इम्पोर्टेड रॉ काजू, सोलर टेम्पर्ड गिलास और कच्चे माल और कॉकलेर इम्प्लांट का सामान सस्ता होगा. साथ ही इस तरह के आइटम्स पर से सरकार ने कस्टम ड्यूटी भी कम करने का ऐलान किया है.

तो चलिए अब आपको संक्षिप्त में बताते हैं कि 2018 के बजट में क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता:

इम्पोर्टेड सामान जो महंगा होगा:

– कार और मोटर साइकिल

– मोबाइल फ़ोन्स

– सोना-चांदी

– सब्ज़ी, जूस के साथ-साथ संतरा और क्रैनबेरी

– धूप के चश्में

– सोया प्रोटीन के अलावा तरह-तरह की फ़ूड पेपरेशन (Miscellaneous food preparation)

– परफ़्यूम्स और टॉयलेट क्लीनर, बॉडीवॉश, शैम्पू आदि

– सनस्क्रीन, सनटैन, मैनीक्योर, पेडीक्योर के सामान

– डेंटल हाइजीन, टूथ पेस्ट और दन्त मंजन, डेंटल फ्लॉस

– इंपोर्टेड परफ्यूम्स, प्री-शेव, शेविंग और ऑफ्टर शेव, डिओड्रैंट्स, नहाने का साबुन, परफ्यूमरी

– सेंट स्प्रे और टॉयलेट स्प्रे

– ट्रक और बस रेडियल टायर

– सिल्क

– जूते-चप्पल

– हीरे, पॉलिस्ड कलर्ड स्टोन, आर्टिफ़िशियल ज्वेलरी

– स्मार्ट वॉच/हेल्थ बैंड्स, स्पोर्ट्स वॉच

– LCD/ LED TV पैनल्स

– फ़र्नीचर, मैट्रेस्सेज़ (गद्दे), लैंप्स

– हाथ घड़ी, पॉकेट वॉच, दीवार घड़ी

– ट्राईसाइकिल, स्कूटर, पेडल कार, खिलौने, गुड़िया

– वीडियो गेम्स, खेल या आउटडोर गेम्स के लिए आर्टिकल्स और इक्विपमेंट, स्विमिंग पूल्स और पैडलिंग पूल

– सिगरेट और मोमबत्ती

– खाने वाला/वेजिटेबल ऑइल जैसे ओलिव ऑइल, मूंगफली का तेल

इम्पोर्टेड सामान जो सस्ता होगा:

– रॉ काजू

– सोलर टेम्पर्ड ग्लास या सौर पैनल/मॉड्यूल बनाने में इस्तेमाल होने वाला सोलर टेम्पर्ड ग्लास

– कच्चा माल, कॉकलेर इम्प्लांट करने का सामान

– कैपिटल गुड्स और इलैक्ट्रॉनिक्स जैसे गेंद स्क्रू और linear Mtion Guides

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे