मंत्री अठावले बोले- ‘बैन हो चाइनीज़ फ़ूड’, लोग बोले- भइया गोभी मंच्यूरियन इंडियन है या चाइनीज?

Abhay Sinha

मिज़ाज से शायर, पेशे से कथित जनता के उद्धारक और ‘गो कोरोना गो’ के महान अविष्कारक केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड हो गए. अठावले ने कहा है कि रेस्तरां या रोड साइड बिक रहे चाइनीज़ खाने को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए.  

financialexpress

दरअसल, लद्दाख सीमा पर भारत-चीन के बीच संघर्ष जारी है. सोमवार रात को हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद भारत में तेज़ी से चीन के सामानों के बहिष्कार की मांग चल रही है. लोगों के दिलों में ग़ुस्से की आग भड़क रही है. अब ऐसे में हमारे क़ाबिल नेता रोटियां सेंकने से कैसे चूक जाएं. लेकिन लगता है, इस बार तवा कुछ ज़्यादा गरम निकला. यही लिए अठावले जी कि रोटी कुछ जली मालूम पड़ रही है.  

अठावले ने कहा ‘रेस्तरां या रोड साइड बिक रहे चाइनीज़ खाने को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए. मैं भारत के लोगों से अपील करता हूं कि वह चाइनीज़ सामानों के साथ-साथ चाइनीज़ खाने का भी बहिष्कार करें.’  

बस उनका इतना कहना था और सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ कमंट्स आना शुरू हो गए. लोगों का कहना है कि खाने का इस सिचुएशन से कोई लेना-देना नहीं है. कुछ लोग तो कंफ़्यूज़ भी हो रखे हैं कि भाई ‘गो चाइना गो’ तो ठीक है लेकिन ये गोभी मंच्यूरियन भारतीय है या चाइनीज?   

हम तो यही कहेंगे अठावले जी इन कमंट्स से दिल छोटा मत कीजिएगा. बात आप एकदम सही कहे हैं, बस अंदाज़ वहीं पुराना वाला होता, तो मौज आ जाती. कोई नहीं, अगली बार ढिनचैक पूजा के साथ मिलकर कसर पूरी कर लीजिएगा. बाकी तब तक के लिए ‘गो अठावले गो.’  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे