केन्द्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बीते सोमवार को एक बेहद प्रगतिशील घोषणा की. The Hindu की रिपोर्ट के अनुसार, जीतेंद्र सिंह ने कहा कि अगर Single Parent, विधुर, तलाक़शुदा या अविवाहित पुरुष कर्मचारी अकेले अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं तो वे, Child Care Leave ले सकते हैं.
Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, ये ऑर्डर काफ़ी पहले दे दिया गया था पर ज़्यादा लोगों कों इसके बारे में पता नहीं था. ये ऑर्डर 2018 में ही पास कर दिया गया था.
सरकार के लिए काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों को 2 साल (730) दिन की लीव मिलेगी. इसमें 365 दिन फ़ुल सैलरी दी जाएगी और बाक़ी 365 दिन के लिए 80% सैलरी मिलेगी.
इसमें कोई दोराय नहीं है कि ये एक बेहद प्रगतिशील निर्णय है. इस निर्णय की स्मृति ईरानी समेत कई बीजेपी नेताओं ने तारीफ़ की.
चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) लेने के बाद भी कर्मचारी, लीव ट्रैवल कन्सेशन (एलटीसी) ले सकते हैं. स्पेशल चाइल्ड के लिए कभी भी लीव जा सकती है, पहले ये बच्चे के 22 साल के होने तक ही ली जा सकती थी.