इस यात्री को रस्सियों से बंध कर पूरी करनी पड़ी अपनी हवाई यात्रा, विमान में हंगामा मचाने की मिली सज़ा

Manish

विमान में बैठते ही लोग हवा से बातें करते हुए नीचे धरती के नज़ारों को निहारते हुए सफ़र का मज़ा लेते हैं. ऐसे में कोई ऐसा शख़्स फ्लाइट में बैठा हो, जो अचानक अपनी सीट से उठ कर जोर-जोर से चिल्लाने लगे और बेवजह हंगामा खड़ा कर दे. ऐसा ही कुछ हुआ इंडिगो की फ्लाइट 6E-024 में मंगलवार को. यह फ्लाइट दुबई से दिल्ली आ रही थी. अचानक से इस विमान में सवार एक पैसेंजर हंगामा करके गलियारे में इधर-उधर उपद्रव मचाने लगा. दूसरे यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए विमान के स्टाफ ने इस उपद्रवी पैसेंजर को सीट से बांध दिया और विमान के दिल्ली पहुंचने तक बांध कर रखा.

विमान में सवार बाकी पैसेंजरों का कहना है कि वो यात्री अचानक से चिल्लाने लगा और अन्य पैसेंजर्स को धक्के मारने लगा.

रात को 10 बज कर 40 मिनट पर यह विमान दिल्ली एअरपोर्ट पर उतरा. विमान के उतरते ही Central Industrial Security Force (CISF) के सुरक्षाकर्मियों को बुला कर उन्हें इस यात्री को सौंप दिया. CISF वालों ने इन्हें दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने पैसेंजर का मेडिकल चेक अप करवाया है, अभी रिपोर्ट आनी बाकी है.

bangaloreaviation

पुलिस ने बताया कि हम पता लगा रहे हैं कि इस व्यक्ति की मेंटल कंडीशन कैसी है. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने किसी नशीले पदार्थ का तो सेवन नहीं कर रखा था. साथ ही इसके परिवार वालों से भी सम्पर्क बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं.

विमान स्टाफ के मुताबिक़, इसे तभी हमने बांधा जब हमें लगा कि अब सिचुएशन कंट्रोल के बाहर हो गई है और यह बाकी यात्रियों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

khabarindiatv

हाल के कुछ दिनों में इस तरह की घटनाएं काफ़ी बढ़ गई हैं, जहां यात्री अपने सहयात्रियों या स्टाफ वालों को परेशान करने लगे हैं. कुछ समय पहले भी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में एयरहोस्टेस को एक यात्री द्वारा परेशान किये जाने की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई गई थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे