स्वच्छ भारत की गुमनाम स्टार कोमल ने बिना शोर मचाए गाज़ियाबाद के गांव की सूरत बदल दी

Kundan Kumar

नॉर्वे की प्रधानमंत्री Erna Solberg भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आई हुई हैं. पहले दिन तय कार्यक्रम के अुनसार वो संयुक्त राष्ट्र के एक प्रोग्राम में गाज़ियाबाद के नीथोरा गांव के प्राइमरी स्कूल में गईं.

new indian express

गाज़िाबाद में उन्हें 22 साल की कोमल हडाला की कहानी पता चली, जिससे वो काफ़ी प्रभावित हुईं. कोमल की पहल ने नीथोरा गांव की सूरत बदल दी.

TOI

कोमल दिल्ली की दक्षिणपुरी इलाके की रहने वाली थी. जून, 2017 में शादी के बाद वो नीथोरा जा बसी. शादी की अगले सुबह जब गांव की औरतें उसे शौचालय के लिए खेत जाने के लिए बुलाने आईं, तो उसे बहुत हैरत हुई. उसके ससुराल में शौचालय नहीं था. गांव के लोगों का मानना था कि घर में अगर शौचालय बना तो ‘घर की पवित्रता’ ख़त्म हो जाएगी.

Livemint

कोमल की हर सुबह एक शर्मिंदिगी के साथ शुरू होती थी. हद तो तब हो जाती, जब कुछ किसान छड़ी और पत्थर मार कर खेत से खदेड़ देते थे. कोमल ने बताया, ‘हर सुबह मैं अपने पेट को रोकने की कोशिश करती ताकी खेत न जाना पड़े लेकिन ऐसा कोई कब तक कर सकता है?’

एक दिन कोमल ने ससुराल वालों के सामने अपनी समस्या रखी. कोमल को अपने पति बादल का साथ मिला. कोमल ने गांव के मुखिया से मिल कर गुज़ारिश की कि वो सरकार से अपील कर गांव में शौचालय लगवाएं. कोमल के साथ गांव की कई महिलाएं मुखिया पर दबाव डाल रही थी.

Downtoearth

इस तरह गांव के 250 घरों में शौचालय लगा और नीथोरा गांव ‘खुले में शौच करने से मुक्त’ हुआ. हालांकि समस्या अभी ख़त्म नहीं हुई. गांव के लोगों को बचपन से ही खेतों में फ़ारिग होने की आदत थी, जो अचानक से नहीं बदली जा सकती थी. कोमल सरकार द्वारा गठित ‘निगरानी समिति’ की सदस्य है.

The Better India

नॉर्वे की प्रधानमंत्री से तारीफ़ सुनने पर कोमल से प्रतिक्रिया ली गई तो उसने कहा, ‘उन्होंने(नॉर्वे की प्रधानमंत्री) मेरी कहानी सुनी और मुझे ‘Well Done’ कहा. ये मेरे लिए बहुत उत्साहवर्धक है.’

प्रधानमंत्री Erna Solberg ने स्कूल कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारिफ़ की और कहा कि ये ‘रोज़मर्रा की राजनीति’ है, इससे जनती की सीधे तौर पर प्रभावित होती है.

Source: 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे