ये हैं दुनिया के 15 अनोखे कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, कोई खुला सिनेमाहॉल में तो कोई धान के खेत में

J P Gupta

भारत में Covid-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन का उत्पादन तेज़ी से हो रहा है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 178 देशों में अब तक वैक्सीन की 2.3 बिलियन से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. भारत में अभी तक 24 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. 

दुनियाभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान जारी है. इस दौरान लोग आराम से वैक्सीन लगवा सकें इसलिए शहरों में वैक्सीन सेंटर बनाकर जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी कड़ी में आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे वैक्सीन सेंटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो ज़रा हटके हैं, मतलब असामान्य हैं.

1. कश्मीर में लोगों को ‘धान के खेतों’ में लगाई जा रही है वैक्सीन. 

Gulf Today

ये भी पढ़ें: Covid-19: वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगने में होना चाहिए कितना अंतर, जानिये पूरी जानकारी

2. थाईलैंड में ‘एयरपोर्ट’ पर लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. 

Twitter

ये भी पढ़ें: वैक्सीन कैसे बनती है, कैसे इसे स्टोर किया जाता है? जैसे तमाम सवालों के जवाब लेकर आए हैं हम

3. ब्राज़ील में ‘Boats’ पर भी लागई जा रही है वैक्सीन. 

moneycontrol

4. क्रीमिया में Covid-19 का टीका ‘बस’ में लगाया जा रहा है. 

zawya

5. कोलकाता में भी लोगों को वैक्सीन ‘बस’ में ही लगाई जा रही है. 

assettype

6. फ़िलीपींस में ‘सिनेमाघर’ को ही वैक्सीन सेंटर बना दिया गया है. 

msn

7. कज़ाकस्तान में ‘शॉपिंग मॉल्स’ में लोगों को टीका लगाया जा रहा है. 

Le Monde

8. इंग्लैंड में ‘चर्च’ में टीकाकरण अभियान जारी है. 

bbc

9. Montenegro में लोगों को घर-घर जाकर टीके लगाए जा रहे हैं. 

Radio Free Europe

10. स्पेन में ‘स्टेडियम’ को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. 

The New York Times

11. अमेरिका में ‘म्यूज़ियम्स’ को वैक्सीन सेंटर में बदल दिया गया है. 

Bloomberg

12. मेक्सिको में ‘फ़ैक्ट्रियों’ में लगाए जा रहे हैं टीके. 

Reuters

13. ब्राज़ील में ‘टूरिस्ट स्पॉट्स’ पर लगाए जा रहे हैं टीके. 

Bloomberg

14. सर्बिया में वैक्सीन लगवाने वालों को मुफ़्त में खाना खिलाया जा रहा है. 

indiatoday

15. इज़रायल में वैक्सीन लगवाने वालों को फ़्री ड्रिंक्स दी जा रही हैं. 

timesofisrael

इनमें से आपको कौन-सा वैक्सीनेशन सेंटर सबसे अजीब लगा?

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे