चोर को घर में पैसे नहीं मिले तो ऑमलेट खा कर दीवार पर लिखा,’अगली बार के लिए सोना रख कर जाना’

Kundan Kumar

त्रिवनंतपुरम में एक चोर की कहानी लोगों को घर-घर में सुनाई जा रही है. चोर का नाम है Jose, जिसे लोग Motta Jose नाम से भी जानते हैं. बुधवार को Motta Josa को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया. उसे लोगों ने पकड़ कर पेड़ से बांध रखा था. 

kerala kaumudi

Motta Jose क्यों चर्चित है, ये जानने के लिए आपको उसकी 25 जुलाई को की गई चोरी के बारे में जनना चाहिए. वो एक घर में घुसा और 76 सोने के सिक्के और 8 हज़ार रुपये चुराए. घर से बाहर निकलने से पहले उसने अपनी सिग्नेचर स्टाइल में किचन में Motte (अंडे) बना कर खाए फिर आराम से बाहर गया. 

पुलिस के अनुसार Jose चोरी करने वाले घर से कीमती सामान बाहर ले जाने से पहले अंडे खाता है. एक बार किसी घर में उसे चोरी के लिए कुछ भी नहीं मिला. तब वो दीवार पर पोस्टर चिपका गया, जिस पर लिखा था, ‘कृपया अगली बार घर से बाहर जाने से पहले मेरे लिए कुछ सोना और पैसा रख जाना.’ 

Paravoor पुलिस के अनुसार Jose और भी अजीब-ओ-ग़रीब चीज़ें करता है. खोजी कुत्तों को भटकाने के लिए, वो जिस घर में चोरी करता है वहां इर्द-गिर्द कचरा फ़ैला देता है. वो पिछले कुछ सालों से जेल में था और 16 जुलाई को ही जेल से बाहर आया था. 

पुलिस ने Jose का एक और किस्सा बताया, Jose साल 2005 में एक घर में चोरी करने गया था, वहां घरवाले आत्महत्या कर रहे थे. घरवालों ने उसे चोरी करने की छूट दे दी. लेकिन Jose ने चोरी करने के बजाए उनसे घंटों बातें कर समझा-बुझा कर आत्महत्या करने से रोका. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे