उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ़्तार कर लिया गया है. हफ़्तेभर चले लुका-छिपी के खेल के बाद दूबे पुलिस की हिरासत में है.
उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास से दुबे को पकड़ा गया. बीते बुधवार को फ़रीदाबाद के एक होटल के सीसीटीवी फ़ुटेज में एक मास्क धारी व्यक्ति दिखाई दिया था, आशंका लगाई जा रही थी कि वो दूबे है पर पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई थी.
अब यूपी का इतना बड़ा अपराधी गिरफ़्तार हुआ. तो ट्विटर सेना का चुप बैठना असंभव ही है, चुनींदा ट्वीट्स और मीम्स हाज़िर हैं-
बीते शुक्रवार को कानपुर में विकास को यूपी पुलिस की एक टीम गिरफ़्तार करने गई थी. विकास दुबे भागने में फ़रार हो गया और 8 पुलिसवाले मारे गये थे.