यूपी सरकार ने कोटा भेजीं 250 बसें, लॉकडाउन में फंसे 9 हज़ार छात्रों को पहुंचाएंगी उनके घर

Abhay Sinha

उत्तर प्रदेश से क़रीब 250 बसें शुक्रवार को राजस्थान के कोटा पहुंची. यहां यूपी के क़रीब 9 हज़ार छात्र फंसे हैं, जिन्हें प्रदेश सरकार ने वापस लाने और उनके घर पहुंचाने का फ़ैसला किया है. एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि राजस्थान सरकार ने भी जरूरत पढ़ने पर 100 बसों का इंतज़ाम कर रखा है. 

thestatesman

news18 की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रदेश सरकार ने ये निर्णय बच्चों के अभिभावकों की लगातार चिंता जताने के बाद लिया है. जबसे लॉकडाउन हुआ है, तब ही से अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए परेशान थे. कोटा कोचिंग सेंटर्स का हब माना जाता है, यही वजह है कि यहां बड़ी संख्या में अलग-अलग राज्यों से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. 

कोटा के पीआरओ हरिओम गुर्जर ने कहा, ‘यूपी के लगभग 9 हज़ार छात्र जो कोटा में अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, उन्हें देश में लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर घर भेजा जा रहा है. उनके कोचिंग सेंटरों के पास राज्य में छह पिक-अप पॉइंट बनाए गए हैं. जहां प्रशासन इन छात्रों को पहुंचने में मदद कर रहा है. प्रत्येक बस में न्यूनतम 30 छात्र बैठेंगे.’ 

उन्होंने कहा कि छात्रों को स्क्रीनिंग के बाद बसों में बैठाया जा रहा है. यूपी सरकार ने ज़रूरत पड़ने पर और बसें भेजनी की बात कही है. 

indiatvnews

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूपी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों को भी ये सुनिश्चित करना चाहिए कि लॉकडाउन के दौरान यहां फंसे छात्र अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच सकें. 

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘यूपी सरकार ने जिस तरह अपने छात्रों को वापस बुलाया है, वैसा ही दूसरे राज्यों के लिए भी किया जा सकता है. कोटा में रह रहे छात्रों को संबधित राज्यों की सहमति पर उनके घर भेजा जा सकता है ताकि ये युवा लड़के और लड़कियां घबराएं या उदास महसूस न करें.’ 

इस मामले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी बाबू लाल मीणा ने कहा कि छात्रों को वापस भेजने से पहले उनकी जांच की जा रही है. 

dailyxpressnews

‘हम कोटा के जिला मजिस्ट्रेट के साथ लगातार संपर्क में हैं और सभी छात्रों का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है. चेकअप के दौरान फ़िट पाए जाने वाले सभी लोगों को जल्द ही वापस लाया जाएगा. एक छात्र के बारे में अफ़वाह थी कि वो COVID-19 से संक्रमित है. हालांकि, हम सावधानी बरत रहे हैं.’ 

साथ ही एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से भी 100 बसों का इंतज़ाम किया गया है ताकि यूपी से आने वाली बस कम पढ़ जाएं, तो इनके ज़रिए छात्रों को भेजा जा सके. 

कोटा में देशभर के क़रीब 30 हज़ार छात्र फंसे 

देशभर से छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए कोटा में आकर कोचिंग करते हैं. यहां के होस्टलों और पीजी में रहते हैं. 

indianfolk

सरकार की ओर लॉकडाउन के एलान के बाद ये सब यहीं फंस गए और घर जाने को बेताब हो गए. कोटा के विभिन्न छात्रावासों में देश भर के 30 हज़ार अन्य छात्र भी रह रहे हैं. 

अधिकारियों ने बताया कि महामारी के बीच फंस गए छात्रों द्वारा मंगलवार को #SendUsBackHome नामक एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया गया था, जिसके बाद यूपी सरकार ने छात्रों को वापस लाने के लिए लगभग 250 बसें भेजने का फ़ैसला किया. 

सूत्रों के मुताबिक़, बिहार से लगभग 6,500 बच्चे, मध्य प्रदेश से 4,000, झारखंड से 3,000, हरियाणा से 2,000, महाराष्ट्र से 2,000, उत्तर पूर्व से 1,000 और पश्चिम बंगाल से 1,000 छात्र जिले में रह रहे हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे