उत्तर प्रदेश सरकार के एक नए फ़ैसले के अनुसार अब बार्स और स्टार वाले सभी होटल्स में रातभर एल्कोहल सर्व की जा सकेगी. सरकार का कहना है कि इससे राजस्व में बढ़ोतरी होगी. ये नई अगले वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल से लागू की जाएगी.
फ़िलहाल उत्तर प्रदेश के सभी बार्स को केवल मध्य रात्रि तक ही एल्कोहल देने तक की ही अनुमति है और यदि वे एक घंटा भी समय बढ़ाते हैं तो उन्हें ज़्यादा पैसे देने पड़ते हैं और ठीक ऐसा ही स्टार होटल्स के साथ भी है.
होटल्स को सुबह 4 बजे तक एल्कोहल देने के लिए सरकार को अपने लाइसेंस में 5 लाख रुपये ज़्यादा देने होंगे वहीं बार्स को सुबह 2 बजे तक के लिए 2.5 लाख रुपये देने होंगे.
सरकारी सूत्रों का कहना है कि ये क़दम राज्य में अतिरिक्त आमदनी लाने में मदद करेगी जिसको वो उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों जैसे लखनऊ, कानपुर, मेरठ के विकास के लिए काम आएगी.