UP बोर्ड रैंक होल्डर को सरकार ने शाबाशी के लिए 1 लाख का चेक दिया. चेक बाउंस हुआ और Fine भरना पड़ा

Sanchita Pathak

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 मई को लखनऊ में एक समारोह में, यूपी बोर्ड हाई स्कूल टॉपर्स को प्रोत्साहन के रूप में चेक बांटे थे. आलोक मिश्रा ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परिक्षाओं में 7वां रैंक हासिल किया और उसे भी 1 लाख का चेक मिला.

93.5% अंक हासिल करने वाले आलोक एक साथ एक बहुत ही घटिया मज़ाक हो गया. बाराबांकी के Young Stream Inter College के छात्र को भनक भी नहीं थी कि चेक कैश करवाने के बाद उसके साथ क्या होने वाला है.

News 18 की रिपोर्ट के अनुसार, आलोक को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया डिपार्टमेंटल अकाउंट का चेक मिला था, जिस पर बाराबांकी के District Inspector का हस्ताक्षर था.

चेक नंबर 974926 को आलोक के माता-पिता ने 5 जून को लखनऊ के हज़रतगंज स्थित देना बैंक के शाखा में जमा करवाया. पर जब आलोक के अकाउंट में पैसे जमा नहीं हुए, तो उसके माता-पिता ने बैंक से संपर्क किया और उन्हें पता चला कि चैक बाउंस हो गया है.

News 18 से हुई बातचीत में आलोक ने कहा,

जब सीएम सर से मुझे चेक मिला तो मैं बहुत ख़ुश था. लेकिन चेक बाउंस होने की ख़बर जानकर मुझे थोड़ी निराशा हुई.

DIOS राज कुमार यादव ने बताया,

चेक बाउंस होने की वजह है, हस्ताक्षर का मैच न होना. किसी और छात्र ने चैक बाउंस होने की शिकायत नहीं की है. इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि ये सीएम से जुड़ा हुआ है.

हम उम्मीद करते हैं कि छात्र को प्रोत्साहन राशि मिले और वो आगे भी सफ़लता की ऊंचाईयों तक पहुंचे. साथ ही अगर मामला सिर्फ़़ हस्ताक्षर का है, तो अधिकारियों को ज़रा एहतियात तो बरतना ही चाहिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे