मेरठ में जगह-जगह लगे हैं पोस्टर, ‘कश्मीरियों! 30 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश छोड़ दो, वर्ना…’

Vishu

कश्मीर की जनता और सिक्योरिटी फ़ोर्स के बीच चल रहे संघर्ष की आंच अब देश के बाकी हिस्सों को भी झुलसाने लगी है.

मेरठ के वेदव्यासपुरी कॉलोनी के सामने, नेशनल हाईवे 58 बाइपास पर एक पोस्टर लगाया गया है. कश्मीरियों को धमकी देते इस पोस्टर में लिखा है, ’कश्मीरियों उत्तर प्रदेश छोड़ो वर्ना…’. पोस्टर के सबसे ऊपरी हिस्से में लिखा हुआ है कि सेना के जवानों पर पत्थर मारने वाले कश्मीरियों का बहिष्कार. इस पोस्टर को उत्तर प्रदेश नव-निर्माण सेना ने लगाया है. इस पोस्टर में सेना के संस्थापक अमित जानी की फ़ोटो भी लगी हुई है.

अमित सानी के मुताबिक, कश्मीरी लोगों के फंड से देश की सेना पर पत्थरबाजी की जा रही है. आखिर हम इन लोगों को ये पैसा क्यों उपलब्ध कराएं? कश्मीरी लोगों के खिलाफ़ ये असहयोग आंदोलन यूनिवर्सिटीज़ में भी जारी रहेगा. हमारे लोग वहां जाकर कश्मीरी लोगों के सामाजिक बहिष्कार की अपील करेंगे.

जानी ने कहा कि फ़ेसबुक के जरिए कार्यकर्ताओं तक सन्देश पहुंचाया जा रहा है कि अगले तीन महीने तक कश्मीरियों के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन चलेगा और इस दौरान इनसे व्यवहार, व्यापार, दुआ-सलाम सब बंद रहेगा. हालांकि इस विरोध प्रदर्शन में कोई हिंसा नही होगी. 

राजमार्ग पर होर्डिंग लगाने के अलावा अमित जानी ने ट्वीट कर मेरठ के लोगों से कश्मीरियों को किराए पर मकान और दुकानों से सामान न देने की भी अपील की है. इस घटना के बाद जानी के खिलाफ़ एक शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है. अमित जानी सबसे पहले लखनऊ में मायावती की मूर्ति तोड़ने के आरोप में चर्चा में आए थे.

newsd

इस मामले में मेरठ पुलिस का कहना है कि किसी भी शख़्स या संस्था को कानून हाथ में ले जाने की इजाज़त नहीं मिलेगी. इस मामले में दोषियों के खिलाफ़ एक्शन लिया जाएगा. पुलिस ने आश्वासन दिया कि ज़िले में रहने वाले सभी लोगों की हिफ़ाज़त की जाएगी.

माना जा रहा है कि ये पोस्टर्स केवल शुरुआत भर हैं और 30 अप्रैल से कश्मीरियों को यूपी से उखाड़ फेंकने के लिए एक हल्ला बोल कैंपेन भी चलाया जाएगा. इस कैंपेन का मकसद उन कश्मीरियों को राज्य से निकालना होगा, जो चेतावनी के बाद भी प्रदेश में बने हुए हैं

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद आपत्तिजनक पोस्टरों के लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है. कहीं किसी शहर का नाम बदला जा रहा है, तो कहीं योगी का गुणगान करने की धमकी दी जा रही है. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में योगी सरकार क्या रुख अपनाती है.

Source: HuffingtonPost

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे