यूपी पुलिस ने पकड़ा असल का मुन्नाभाई MBBS, नक़ली डिग्री के सहारे 10 सालों से कर रहा था सर्जरी

J P Gupta

फ़िल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में एक्टर संजय दत्त एक नक़ली अस्पताल चला रहे थे, जिसका भांडा फोड़ देते हैं बोमन ईरानी. यूपी के सहारनपुर से भी एक ऐसा ही मुन्नाभाई एमबीबीएस पकड़ा गया है, जो पिछले 10 साल से नक़ली डिग्री के साथ लोकल हेल्थ सेंटर(सीएचसी) में बतौर सर्जन काम कर रहा था. 

यूपी पुलिस द्वारा पकड़े गए इस शख़्स का नाम ओम पाल है. वो पिछले 10 साल से लोगों की सर्जरी कर रहा था. यही नहीं, सहारनपुर में उसका ख़ुद का एक नर्सिंग होम भी है. शख़्स के पास से मैसूर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राजेश आर. की नक़ली डिग्री भी बरामद की गई है.

indiatvnews

इस बात का ख़ुलासा तब हुआ जब ओम पाल को उनका पर्दाफ़ाश करने की धमकी भरा एक कॉल आया. ब्लैकमेलर ने उनसे 40 लाख रुपये की डिमांड की थी. ओम पाल ने सोचा इतने साल से कुछ नहीं हुआ तो अब क्या होगा और इसकी शिकायत पुलिस को कर दी.

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि ओम पाल की डिग्री नक़ली है. मैसूर मेडिकल कॉलेज ने इस बात की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार,ओम पाल साल 2000 में मैसूर में स्थित एयरफ़ोर्स स्टेशन के हॉस्पिटल में बतौर Paramedic काम कर चुका है.

aninews

यहीं उसकी दोस्ती असली डॉक्टर राजेश आर. से हुई थी, जो फ़िलहाल यूएस में हैं. उनके यूएस जाने से पहले ही ओम पाल ने उनकी डिग्री की नक़ल कर उस पर अपना फ़ोटो चिपका लिया था. इसके बाद वो यूपी के सहारनपुर में सर्जन के रूप में काम करने लगा.

सहारनपुर के एसपी, विद्यासागर मिश्रा ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘ओम पाल अपनी नक़ली डिग्री की मदद से देवबंद के सीएचसी में कॉन्ट्रेक्ट पर नौकरी कर रहा था. उसने दावा किया है कि वो अब तक हज़ारों सर्जरी कर चुका है. उसकी असलियत तब सामने आई जब उसे Extortion Call आया.’

फ़िलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है.

भले ही पुलिस ने इस फ़्रॉड डॉक्टर को गिरफ़्तार कर लिया हो, लेकिन इतने सालों तक पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी? कैसे वो पुलिस और प्रशासन की आंखों में धूल झोकने में कामयाब रहा? इन सब सवालों के जवाब भी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को देने चाहिए.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे