पुलिसवालों को लोग घूस लेने और अपना काम मुस्तैदी से न करने के लिए कई बार आड़े हाथों ले लेते हैं. हालांकि हक़ीक़त तो यही है कि अगर वो न हों तो हम मुश्किलों में फंसे रह जायें. जान की परवाह किए बग़ैर वो हमारी रक्षा करते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक पुलिसवाले ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है.
Call 112 ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करके बताया कि अमरोहा में एक में कुंए में घुसकर एक पुलिसवाले ने कुत्ते के 3 बच्चों की जान बचाई. कुंए में सांप होने की आशंका से गांववाले हिम्मत नहीं जुटा रहे थे पर पुलिसवाले ने अपनी जान की परवाह किए बग़ैर तीनों पिल्लों को सकुशल बाहर निकाला.
इस ट्वीट पर अब तक 1.3 हज़ार से ज़्यादा से लाइक्स आ चुके हैं.
ट्वीट पर जनता की प्रतिक्रिया-