यूपी की रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को हर दिन 100 करोड़ रुपये का घाटा, 40% रेस्टोरेंट हो सकते हैं बंद

Maahi

कोरोना वायरस के चलते देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री बेहद बुरे दौर से गुज़र रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखकर तो लगता है कि अगले साल तक भी हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री अपने पुराने दौर में लौट नहीं पाएगी. हालांकि, सरकार ने मदद का आश्वासन दिया है, लेकिन ये आश्वासन कागज़ों तक सीमित है. 

dineout

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इन दिनों उत्तर प्रदेश की रेस्टोरेंट इंडस्ट्री सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है. यूपी में 25 मार्च से 17 मई के बीच रेस्टोरेंट व्यवसाय को हर दिन 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 3 से 4 महीनों तक ऐसा ही चलता रहा तो इस साल के अंत तक यूपी में 40 प्रतिशत रेस्टोरेंट बंद हो जायेंगे. इस दौरान 10 लाख से अधिक लोग बेरोज़गारी की कग़ार पर पहुंच जायेंगे.   

jaipurlove

हालांकि, कोरोना संकट के बीच सरकार ने सभी तरह के रेस्टोरेंट्स को ऑनलाइन खाना डिलीवर करने की अनुमति दी है, लेकिन लगता नहीं कि अगले 3 महीनों तक रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने की अनुमति मिल पाएगी. ऐसे में रेस्टोरेंट मालिकों के लिए केवल होम डिलीवरी के दम पर व्यवसाय कर पाना मुश्किल हो जाएगा. 

indiatoday

इंडिया टुडे से बातचीत में फ़ेडरेशन ऑफ़ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष, गरिश ओबेरॉय ने कहा कि ‘यूपी के सभी रेस्टोरेंट लॉकडाउन के तीन चरणों तक बंद रहे. इस दौरान राज्य में 2 लाख से अधिक फ़ूड जॉइंट्स बंद रहने से हर दिन 100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. यूपी में रेस्टोरेंट उद्योग अकेले 10 लाख से अधिक लोगों को रोज़गार देता है. कोरोना के प्रतिकूल प्रभाव से इस साल के अंत तक 40 प्रतिशत रेस्टोरेंट बंद हो सकते हैं’. 

thewire

इंडिया टुडे से बातचीत में यूपी की राजधानी लखनऊ में दो मांसाहारी रेस्टोरेंट के मालिक, उत्तम कश्यप का कहना है कि, वो व्यवसाय फिर से शुरू करने में असमर्थ हैं क्योंकि उनके अधिकांश कर्मचारी लॉकडाउन के चलते अपने गांव लौट चुके हैं. 

imbibe
‘मेरा अधिकांश स्टाफ़ पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से था. मेरे दोनों रेस्टोरेंट में 25 से अधिक लोगों का स्टाफ़ था, अब केवल 4 से 5 कर्मचारी ही बचे हैं. शेष कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि पिछले दो महीने से 1 रुपये का व्यवसाय नहीं हुआ है. ऐसे में हमें मजबूरन शाकाहारी भोजन बनाकर अपने दैनिक ख़र्चे निकालने होंगे. लॉकडाउन से होने वाला नुकसान काफ़ी ज़्यादा है’. 
justdial

वहीं लखनऊ के मशहूर ‘रॉयल कैफ़े’ के मैनेजर अरुण आहूजा का कहना है कि, ‘लखनऊ में हमारे 3 रेस्टोरेंट हैं, जहां 50 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. हमारा 50 प्रतिशत से अधिक स्टाफ़ अपने गृह ज़िलों को लौट चुके हैं. ऐसे में कैफ़े खोल पाना मुश्किल हो रहा है. अगर हमारे हज़रतगंज आउटलेट की बात करें तो वहां से हर दिन 1 लाख रुपये से अधिक की कमाई होती थी. 2 महीने से कोई काम नहीं है. ऐसे में अपने कर्मचारियों को मार्च तक का वेतन ही दे पाए’. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे