प्रगतिशील भारत, संकीर्ण सोच! एक आदमी ने कुएं में इसलिए ज़हर मिला दिया ताकि दलित पानी न पी सकें

Sumit Gaur

सोशल मीडिया से ले कर रियल लाइफ़ में आपको ऐसे कई लोग मिल जायेंगे, जो आरक्षण को ख़त्म करने की या इस विषय पर दोबारा चर्चा करने की बात करते हैं. असल में ऐसे लोग महानगरों में बैठ कर ही सारे देश के हालातों का अंदाज़ा लगा लेते हैं. पर क्या शहरों की हक़ीक़त को ही ग्रामीण भारत की तस्वीर माना जा सकता है?

britannica

हाल ही में कर्नाटक में हुए वाकये को देख कर ऐसा तो बिलकुल नहीं लगता कि हिंदुस्तान जातिवाद के दंश से ऊपर उठ बराबरी की बात करने लगा है. दरअसल टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, कर्नाटक के Kalaburgi ज़िले के चन्नुर गांव में सवर्ण जाति के व्यक्ति ने कुंए में सिर्फ़ इसलिए ज़हर डाल दिया, ताकि गांव के दलित कुंए के पानी का इस्तेमाल न कर सकें.

southlive

ख़बर के मुताबिक, चन्नुर गांव में करीब 7 कुंए हैं, जिनमें से केवल एक कुंए से दलित पानी भर सकते हैं. ये कुंआ भी गांव की सीमा से करीब 200 मीटर बाहर है, जिस जगह पर ये कुंआ है वो ज़मीन एक दलित की है, जिसे 4 साल पहले उन्होंने गांव की एक स्वर्ण कुकनूर नाम के शख़्स को किराए पर दिया हुआ था. ज़मीन मिलने के बाद से कुकनूर हमेशा इस कोशिश में रहता था कि कोई दलित कुंए से पानी न ले पाए. इसलिए वो कभी कुंए में मरा हुआ कुत्ता, तो कभी बिल्ली के अलावा सांप डाल देता था. इसके बावजूद 29 अगस्त तक दलित पानी रुकने तक किसी तरह से काम चला रहे थे.

thewire

कुछ दिनों पहले दलितों ने महसूस किया कि पानी के स्वाद में फ़र्क आने लगा है, जिसके बाद उन्होंने कुंए से पानी लाना छोड़ दिया, पर ऊंची जाति के लोगों ने उन्हें गांव के कुओं से भी पानी नहीं लेने दिया. मामला प्रकाश में आने के बाद कुकनूर पर अनुसूचित जाति और जनजाति के अधिकारों की रक्षा सेक्शन 3 के तहत केस दर्ज कर लिया है. दलितों का आरोप है कि कई मौकों पर कुकनूर उनके साथ हाथापाई कर चुका है और जान से मारने की धमकी भी दे चुका है. दलितों का कहना है कि ‘कुकनूर कहा करता था कि मरने से पहले वो एक न एक दलित ज़रूर मार कर जायेगा.’

newsgeeky

रिपोर्ट के मुताबिक, कुंए में Endosulfan नामक ज़हर मिलाया गया था, जिस पर कई देशों में पहले ही प्रतिबंध है. ये ज़हर इंसान के दिमाग़ पर सीधा असर करने के साथ ही उनके जनांगों पर प्रहार करता है.

इस मामले को ले कर ट्विटर पर भी प्रतिक्रिया देखने को मिली, जहां लोग खुल कर इसका विरोध करते दिखाई दिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे