संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने 2018 की परिक्षाओं के रिज़ल्ट घोषित कर दिए हैं. IIT-Bombay से B.Tech करने वाले कनिष्क कटारिया ने परिक्षा टॉप की है.
जैसा कि आम है कनिष्क से भी उनकी सफ़लता का राज़ पूछा गया. ANI से बातचीत में कनिष्क ने ये कहा,
मेरे लिए ये काफ़ी चौंकाने वाला पल है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे पहला रैंक मिलेगा. मैं अपने माता-पिता, बहन और अपनी गर्लफ़्रेंड के मदद और सपोर्ट के लिए उनका शुक्रगुज़ार हूं. लोगों को आशा होगी कि मैं एक अच्छा प्रशासक बनूं और यही मेरी कोशिश रहेगी.
-कनिष्क कटारिया
हमारे देश में अगर घरवालों को गर्लफ़्रेंड-बॉयफ़्रेंड के बारे में पता चल जाए, तो कुटाई हो जाती है, Emotional Blackmail के रास्ते से होते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने की हिदायत मिलती है. ऐसे समाज में कनिष्क का सबके सामने अपनी गर्लफ़्रेंड का शुक्रगुज़ार होना बहुत सही उदाहरण पेश कर रहा है.
कनिष्क की इस Ultra Sweet हरकत पर ट्विटर सेना की भी वाह-वाही उमड़ पड़ी-
कनिष्क को बधाई.