Urfi Javed Controversy : अपने फ़ैशन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फ़ी जावेद (Urfi Javed) ने ख़ुद की एक अलग पहचान बनाई है. वो अपने अतरंगी फ़ैशन सेंस और बेबाक़ तरीक़े से पब्लिक में अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. हालांकि, अक्सर अपने फ़ैशन सेंस के लिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. लेकिन वो अपने ऊपर इसका ज़रा भी असर नहीं पड़ने देती. लेकिन फ़िलहाल वो एक मुश्किल का सामना कर रही हैं.
दरअसल, उर्फ़ी ने ट्विटर पर अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया है कि उन्हें घर ढूंढने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. उनके ड्रेसिंग सेन्स के चलते कोई भी मकान मालिक मुंबई में उन्हें घर देने को राज़ी नहीं है. उर्फ़ी के इस ट्वीट पर लोगों के भी तमाम तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं.
आइए आपको इस पूरे मामले के बारे में डीटेल में बता देते हैं.
ये भी पढ़ें: बोरे से लेकर साइकिल की चेन तक, ये रहीं 2022 में उर्फी जावेद द्वारा पहनी गईं 22 अतरंगी ड्रेसस
उर्फ़ी ने ट्वीट कर बताई अपनी समस्या
उर्फ़ी जावेद ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने घर ढूंढने में आ रही अपनी समस्या के बारे में बताया है. उर्फ़ी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुस्लिम ओनर्स उनके ड्रेसिंग सेंस के चलते उन्हें घर देने को राजी नहीं हैं. वहीं हिंदू ओनर्स उनके मुस्लिम होने के चलते उन्हें घर नहीं दे रहे हैं. कुछ ओनर्स को उर्फ़ी को आए दिन मिलने वाली राजनीतिक धमकियों से प्रॉब्लम है. उन्होंने आखिरी में लिखा, “मुंबई में रेंट पर अपार्टमेंट ढूंढना काफ़ी मुश्किल है.”
यूज़र्स दे रहे तमाम तरह के रिएक्शन्स
उर्फी जावेद के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं.
वहीं, कुछ लोग इस स्थिति में भी उर्फ़ी को ट्रोल करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं.
डस्टबिन बैग से बनाई उर्फ़ी ने ड्रेस
हाल ही में, उर्फ़ी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से पॉपुलर हुआ था. इसमें वो डस्टबिन बैग से बनी ड्रेस में नज़र आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “जब मैं बिग बॉस में थी तब मैंने डस्टबिन बैग से ड्रेस बनाई थी. एक बार फिर से इतिहास को दोहराते हैं, लेकिन बेहतर तरीके से.”