समुद्र में 35,853 फ़ीट नीचे क्या है, जानने के लिए गोताखोर ने गोता लगाया, वहां भी कचरे का ढेर था

J P Gupta

महासागरों को हमने एक मुफ़्त में मिला डंपिंग यार्ड समझ लिया है. समझ नहीं आया? ये आर्टिकल पढ़कर आ जाएगा. दरअसल, हाल ही में प्रशांत महासागर में एक नेवी ऑफ़िसर में गोता लगाकर ये जानना चाहा कि वहां क्या है? समुद्र तल में जाकर जो उसने देखा, उसे देख कर वो हैरान रह गए, क्योंकि यहां का नज़ारा किसी गटर के समान था. वो गटर जो हर शहर में होता है. ये कचरा समुद्र तक पहुंचाने वाले भी हम ही हैं.  

इस अमेरिकन गोताखोर का नाम है Victor Vescovo. उन्होंने समुद्र तल को एक्सप्लोर करने लिए समुद्र की सबसे गहरी जगह को चुना था. ये प्रशांत महासागर में है, जिसका नाम Mariana Trench है. 

ये तकरीबन 35,853 फ़ीट गहरा है. वो इस जगह पर सबमरीन की सहायता से पहुंचे थे. यहां उन्होंने करीब चार घंटे बिताए थे. इस दौरान उन्हें कई नए समुद्री जीव भी देखने को मिले. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि यहां भी गटर के समान गंदगी भरी हुई है. समुद्र तल में उन्हें प्लास्टिक, नुकीली वस्तुएं और कई खाने के पैकेट दिखाई दिए. 

इस बारे में बात करते हुए Vescovo ने कहा- ‘सागर में इतनी गहराई में गोता लगाकर मैंने ये जाना कि इंसानों ने इसे एक डंपिंग यार्ड बना दिया है. ये पानी में रहने वाले सैंकड़ों जीवों का घर है. इसलिए इसे गंदा न करें. उम्मीद है मेरे इस एक्सपेरिमेंट से लोग जागरूक होंगे और समुद्रों में कचरा फ़ेंकने से बचेंगे. दुनियाभर की सरकारों को एकजुट होकर इस समस्या से निपटना चाहिए.’ 

Victor Vescovo का गोता लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. यहां देखें रिएक्शन-   

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये तीसरी बार है जब Mariana Trench में किसी ने गोता लगाया है. वर्ष 1960 में अमेरिकी नौसेना के एक अधिकारी ने यहां डाइव लगाई थी. साल 2012 में फ़िल्म मेकर जेम्स कैमरून भी यहां सबमरीन के ज़रिये पहुंचकर गोता लगा चुके हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे