‘पत्नी बेहद नाराज़ है…’ यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की छुट्टी की एप्लीकेशन हुई वायरल

Abhay Sinha

Uttar Pradesh Cop Holi Leave Letter Viral: पुलिस की नौकरी बड़ी कष्टकारी होती है. ड्यूटी ना करो तो जनता और अफ़सर नाराज़, छुट्टी ना लो तो बीवी. होली के त्यौहार पर जब दुनिया छुट्टी मना रही है, तब भी पुलिस वाले काम कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस वालों की बीवियों का नाराज़ होना लाज़मी है. उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के एक इंस्पेक्टर साहब के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. (UP Inspector Leave Letter)

hindustan

फ़र्रूख़ाबाद जिले के इंस्पेक्टर साहब की पत्नी ने ज़िद पकड़ ली कि वो इस होली पर मायके जाएगी और साथ में उन्हें भी ले जाएगी. इंस्पेक्टर साहब पत्नी की नाराज़गी से इस कदर घबराए कि अपने सीनियर को छुट्टी का बड़ा ही इमोशनल पत्र लिख डाले. उन्होंने पत्र में अपने परिवाार की समस्या और बीवी की नाराज़गी का पूरा दर्द बयां कर डाला. (Hilariously Relatable Leave Letter)

इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने एसपी को लिखा, ‘शादी के 22 साल में पत्नी होली पर मायके नहीं जा सकी है. इसलिए वो बेहद नाराज़ चल रही है. अब वो मायके जाने और मुझे ले जाने की ज़िद कर रही है. मेरी समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कीजिए और 10 दिन की छुट्टी दे दीजिए. आपकी महान कृपा होगी.

Uttar Pradesh Cop Holi Leave Letter Viral

indiatimes

अब इंस्पेक्टर साहब की छुट्टी के ये एप्लीकेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वहीं, अफ़सरों ने उनकी इस ईमानदारी भरी एप्लीकेशन को पढ़कर 5 दिन की छुट्टी मंज़ूर कर दी.

उम्मीद है कि बीवी की कम से कम आधी नाराज़गी तो दूर होगी और 10 दिन ना सही, कम से कम 5 दिन तो होली पर मायके में गुज़ारने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: हिंदुओं को है एक से ज़्यादा शादियां करने की इजाज़त? जानिए Bigamy पर क्या कहता है भारतीय क़ानून

आपको ये भी पसंद आएगा
Holi 2023: रंगों में डूबे दिखे Bollywood Celebs, सिद्धार्थ-कियारा सहित अन्य ने होली में मचाई धूम
Holi Funny Shayari: होली की तैयारियों के बीच ये 10 शायरियां भी पढ़ लो, भांग पीने की ज़रूरत नहीं रहेगी
नॉर्मल ठंडाई से हो गए हो बोर? इस होली ट्राई करो ये 9 प्रकार की लज़ीज़ ठंडाई
होली पर सफ़ेद कपड़ों में रंग तो ख़ूब खेला होगा, पर जानते हो इस दिन सफ़ेद कपड़े पहनते क्यों हैं?
उत्तर प्रदेश का वो ज़िला जहां का गुलाल देश ही नहीं, विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है
5 Skin and Hair Care Tips जो होली के पक्के रंगों से आपके बालों और त्वचा को कर सकते हैं प्रोटेक्ट