‘जोर लगा के हईशा…’ बोलते हुए ITBP के जवानों ने बचाई एक शख़्स की जान, वायरल हुआ वीडियो

Abhay Sinha

उत्तराखंड के चमोली जिले के ग्लेशियर फटने की वजह से भारी तबाही मच गई है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 10 से ज़्यादा लोगों की मौत और 150 से ज़्यादा लोगों के लापता होने की बात सामने आई है. हालांकि, जिस वक़्त हर तरफ़ सिर्फ़ तबाही का मंज़र नज़र आ रहा था, उस वक़्त एक शख़्स के मौत के मुंह से बाहर आने की ख़ुशी भी देखने को मिली है.

zeenews

दरअसल, तपोवन में ITBP के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर ITBP के जवानों द्वारा एक शख़्स को मौत के मुंह से बाहर निकालने का वीडियो वायरल हुआ है. एक बार फिर नई ज़िंदगी पाकर शख़्स की ख़ुशी देखते ही बनती है.

वीडियो में नज़र आ रहा है कि ITBP के जवान एक सुरंग से उस शख़्स को बाहर निकालने में जुटे हैं. इस बीच ‘जोर लगा के हईशा’ के नारे भी लगाए जा रहे हैं. किसी तरह जवान शख़्स को सुरंग से बाहर निकालते हैं, जिसके बाद जवान और शख़्स दोनों ख़ुशी से झूम उठते हैं.

बाहर निकलने पर शख़्स इतना ख़ुश होता है कि वो हाथ उठाकर सेलिब्रेट करने लगता है और वापस ज़मीन पर गिर जाता है. इसे देख जवान भी ‘बल्ले बल्ले’ कर ठहाका लगाने लगते हैं.

बता दें, ये वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से सर्कुलेट हो रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को 1.21 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. बड़ी संख्या में लोग भी कमंट्स कर अपनी ख़ुशी का इज़हार कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सुरंग से क़रीब 15 लोगों को बचा लिया गया है. बचाव कार्यों में लगभग 8-10 शव बरामद किए गए. नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ की वजह से कई लोगों के मरने की आशंका है. हरिद्वार, ऋषिकेश, और यूपी में गंगा नदी के किनारे बसे कई शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे