वाराणसी देश का सबसे प्रदूषित शहर, देश के टॉप पांच प्रदूषित शहरों में 4 शहर यूपी के हैं

Maahi

मंगलवार को ‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़ वाराणसी देश का सबसे प्रदूषित शहर है. देश के पांच सबसे प्रदूषित शहरों में चार शहर यूपी के हैं. 

skymetweather

बनारस में वातावरण में नमी व आसमान में बादल की वजह से भी प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के अनुसार प्रति घन मीटर पीएम 2.5 और पीएम 10 की औसत मात्रा क्रमश: 243 और 227 तक रही लेकिन अलग-अलग समय पर इनका घनत्व ख़तरनाक स्तर तक पहुंच गया था. 

indiatimes

वाराणसी (AQI 276) के साथ पहले स्थान पर है. इसके बाद लखनऊ (AQI 269), मुजफ़्फ़रनगर (AQI 266) हरियाणा में यमुनानगर (AQI 264) और मुरादाबाद (AQI 256) टॉप पांच प्रदूषित शहर हैं. 

livehindustan

जबकि सोमवार को लखनऊ (AQI 294) के साथ देश का सबसे प्रदूषित शहर था. हालांकि, मंगलवार को धीमी बारिश और ठंडी हवाओं के चलते लखनऊ (AQI 269) में मौसम थोड़ा ठीक था. लखनऊ की तुलना में देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदुषण बेहद कम है. दिल्ली (AQI 207) से कहीं अधिक प्रदूषित शहर है. 

indiatimes

क्लाइमेट एंड एयर मॉनिटरिंग स्टेशन के निदेशक प्रोफ़ेसर ध्रुवसेन सिंह का कहना है कि प्रदूषण में फ़िलहाल गिरावट देखी जा रही है, लेकिन दीपावली के बाद हालात चिंताजनक होंगे. हवा की गुणवत्ता ख़तरनाक स्तर तक बिगड़ने की उम्मीद है. 

archive

वाराणसी नगर निगम के आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि, हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए व्यापक रूप से वृक्षारोपण अभियान चलाए जा रहे हैं. बनारस में विभिन्न विकास परियोजनाओं के निर्माण के चलते ये स्थिति बनी है. 

वाराणसी में पिछले हफ़्ते प्रदूषण की स्थिति कुछ ऐसे थी. 

   तारीख      पीएम 2.5    पीएम 10 

17 अक्टूबर      314             248 
16 अक्टूबर      331             291 
15 अक्टूबर      310             310 
14 अक्टूबर      293             272 
13 अक्टूबर      321             319 
12 अक्टूबर      296             258

वाराणसी में पिछले दो साल के दौरान एकत्र पीएम-2.5 और पीएम-10 के आंकड़े बताते हैं कि यहां वायु की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा है. बल्कि यहां की हवा अब भी ‘ख़राब’ और ‘बहुत ख़राब’ की श्रेणी में है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे