फिर से लौटे रहा है वर्सोवा बीच का हीरो अफ़रोज़ शाह, स्वागत नहीं करेंगे?

Akanksha Tiwari

मुंबईवालों के लिए एक अच्छी ख़बर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी प्रॉजेक्ट, स्वच्छ भारत अभियान का साथ देने वाले अफ़रोज़ शाह एक बार फिर से ‘वर्सोवा बीच’ की सफ़ाई में जुटने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ‘वर्सोवा बीच’ क्लीन-अप दुनिया के सबसे बड़े नागरिक-संचालित पर्यावरण कार्यक्रमों में से एक है.

हालांकि, गुंडों से लगातार मिल रही धमकियों और MCD की लापरवाही के चलते अफ़रोज़ को सफ़ाई अभियान बीच में बंद करना पड़ा था. ख़बरों की मानें, तो 109 सप्‍ताह तक चले सफ़ाई अभियान के तहत समुद्र से अब तक करीब 5 मिलियन किलोग्राम कचरा हटाया जा चुका है. ये परिवर्तन अविश्वनीय और अद्भुत था. वहीं गणपति महोत्सव के बाद ‘वर्सोवा बीच’ पर जमा हुए कूड़े को साफ़ करने में अफ़रोज़ को मुंबईवालों का भी साथ मिला और सभी ने एकजुट होकर स्वच्छता अभियान को सफ़ल बनाने की कोशिश की.

इस दौरान कार्यक्रम को बंद करने का फ़ैसला शाह के साथ-साथ, इसमें लगे Volunteers के लिए भी काफ़ी निराशाजनक था. इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शाह से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है, साथ ही अभियान को जारी रखने के लिए भी कहा.

DNA से बातचीत के दौरान शाह ने बताया, ‘सरकार ने क्षेत्र में नियमित गश्त के लिए पुलिसकर्मियों की एक टीम को नियुक्त करने की योजना बनाई है, जिसके चलते स्वंयसेवकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया जा रहा है, जो सबसे ज़्यादा चिंता का विषय था.’

आगे बताते हुए वो कहते हैं कि हमें उम्मीद है कि सरकार आगे भी सहायता जारी रखेगी.

बता दें, 33 वर्षीय शाह पेशे से हाईकोर्ट वकील हैं और PM मोदी ने ‘मन की बात’ में पर्यावरणविद अफ़रोज़ शाह के प्रयासों की प्रशंसा भी की थी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे