अगर आपको कुछ टाइम पास करने को न हो तो इंटरनेट की शरण में पहुंच जाइए. वहां आपको एक से बढ़कर एक मनोरंजक चीज़ें और वीडियोज़ मिल जाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक डॉगी हेलमेट पहनकर अपने ओनर के साथ बाइक राइड का लुत्फ़ उठाता दिख रहा है.
ये वीडियो चेन्नई के विरूगमबक्कम इलाके का है. वीडियो में डॉग अपने मालिक के कंधों पर आगे के पैर रखे इंसानों की तरह बैठा दिखाई दे रहा है. ट्रैफ़िक नियमों का ध्यान रखते हुए इस डॉगी को हेलमेट भी पहनाया गया है.
डॉगी ने जिस तरह से ख़ुद को इस बाइक पर बैलेंस किया है वो भी क़ाबिले तारीफ़ है. इसे देखकर कुछ लोग दंग रह गए, तो वहीं कुछ लोग डॉगी की सेफ़्टी को लेकर चिंतित दिखाई दिए. आप भी देखिए:
वैसे ये पहली बार नहीं जब कोई डॉगी हेलमेट लगाकर बाइक की सवारी करता दिखा हो. पिछले साल दिल्ली से आया एक ऐसा ही वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
इस वीडियो को लेकर आपके क्या विचार हैं, कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करें.