इंटरनेट के समंदर में रोज़ कुछ न कुछ ऐसा मिल जाता है जिसे देखकर दिन बन जाता है. एक तरफ़ इंसान बिना थके विकास की सीढ़ियां चढ़ते जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ जानवर भी इस रेस में पीछे नहीं है.
जानवरों की सूझबूझ और बुद्धिमानी के वीडियोज़ लगभग रोज़ सोशल मीडिया पर दिख ही जाते हैं.
ट्विटर पर Dr. P.M. Dhakate ने एक हाथी का वीडियो शेयर किया.
वीडियो में एक हाथी बड़ी चालाकी से बिजली के फ़ेंस को तोड़ता नज़र आ रहा है. इंसानों ने जानवरों की आवाजाही को रोकने के लिए बिजली का फ़ेंस तो लगा दिया पर उसने शायद ही सोचा हो कि कोई जानवर ही उसके आविष्कार की ऐसी की तैसी कर देगा.
वीडियो में पहले हाथी ने पैर से चेक किया कि बिजली के झटके लग रहे हैं या नहीं. इसके बाद उसने लकड़ी के पोल को धक्का दिया. इसके बाद हाथी रास्ते के उस पार जाता है और उधर लगे बिजली के फ़ेंस को भी उखाड़ देता है और जंगल में अंदर चला जाता है.
वीडियो को अब तक 6 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है. लोगों की प्रतिक्रिया-