क्रिकेट की दुनिया में लंबे अरसे से महेंद्र सिंह धोनी की वापसी की बातें हो रही हैं. उन्होंने अपनी मर्ज़ी से छुट्टी ली थी लेकिन अब उनके भविष्य के ऊपर भी सवाल उठने लगे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, नवंबर से धोनी वापसी की तैयारी में जुट चुके हैं और जनवरी महीने में क्रिकेट करियर के भविष्य पर फ़ैसला लिया जाएगा.
क्रिकेट से अलग धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो दोस्तों के लिए गाना गाते दिख रहे हैं. करीबियों की पार्टी में पूर्व कप्तान एक पुरानी हिन्दी फ़िल्म का गाना गा रहे थे.
आपको धोनी की गायकी जैसी भी लगी हो, उनके फ़ैन्स को बहुत अच्छी लगी और उन्होंने धोनी के इस हुनर की तारीफ़ की.
महेंद्र सिंह धोनी ने ‘जुर्म’ फ़िल्म का गाना ‘तुम देना साथ मेरा ओ हम नावा’ गाया, उम्मीद है उन्होंने इस गाने को साक्षी को डेडिकेट किया होगा.