ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका में 8 अलग-अलग धमाकों में 300 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई और 500 से ज़्यादा घायल हो गए.
ये आतंकवादी हमले श्रीलंका के कुछ गिरिजाघरों और होटल में हुए. सोमवार को भी श्रीलंका पुलिस को कई बम और बम डिटोनेटर मिले.
The Guardian की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादी संगठन ISIS ने अपीन न्यूज़ एजेंसी Amaq के ज़रिए इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.
TIME की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के रक्षा मंत्री Ruwan Wijewardene ने कहा कि ये हमला पिछले महीने न्यूज़ीलैंड के Christchurch हमलों का बदला हो सकता है. न्यूज़ीलैंड में आतंकवादियों ने मस्जिद में घुसकर 50 से ज़्यादा लोगों को मार दिया था.
ANI ने अब St. Sebastian Church का सीसीटीवी फ़ुटेज जारी किया है. वीडियो में नज़र आ रहे शख़्स पर सुसाइड बॉम्बर होने का शक है.
दहशत के इस माहौल में हम सभी श्रीलंका के लोगों के साथ है.