मशहूर शेफ़ विकास खन्ना का नाम सुनते ही लजीज़ खाने की छवि आंखों के सामने घूमने लगती है. क्या आम जनता, क्या सेलेब्स हर कोई शेफ़ के हाथों के बने खाने का दीवाना है.
शायद ही ये बात हर कोई जानता हो कि विकास खन्ना जितना अच्छा खाना बनाते हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. बस उनका यही अंदाज़ लोगों को ख़ूब लुभाता है. हाल ही में शेफ़ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो स्वर्ण मंदिर में मौजूद कनाडा के पीएम Justin Trudeau और उनकी फ़ैमिली को रोटी बेलना सीखा रहे हैं.
Teaching the beloved Trudeau family to roll Breads at The Holy Golden Temple.
The same place where I learnt to cook. ❤️❤️❤️@JustinTrudeau @TheVikasKhanna @aparnaswarup pic.twitter.com/RSR0z8CgCK— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) February 21, 2018
ये मनमोहक तस्वीर आपका दिल जीत लेगी. बता दें, सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रधानमंत्री की फ़ोटो शेयर करते हुए शेफ़ विकास ने ये भी बताया कि स्वर्ण मंदिर ही वो जगह है, जहां से उन्होंने खाना बनाना सीखा था.
समझ सकते हैं न आप क्या संमा होगा, जब मिलेंगे होंगे देश-दुनिया के फ़ेमस शेफ़ विकास खन्ना और कनाडा के प्रधानमंत्री वो भी स्वर्ण मंदिर की छत के नीचे.