इलाहाबाद के Kanjasa गांव में एक बड़ी अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस गांव के लोगों ने जो नए आधार कार्ड बनवाए हैं, उन सब में उनकी जन्मतिथि 1 जनवरी लिखी हुई है. इस तरह लगभग एक हज़ार लोगों की जन्मतिथि एक ही दर्ज हो गयी है.
ये कोई संयोग नहीं, बल्कि तकनीकी गलती है, जिसके कारण सब हैरत में पड़ गए हैं. प्रशासन ने भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. गांव की आबादी लगभग पांच हज़ार है, जिसमें से 1000 लोगों के आधार कार्ड पर गलत जानकारी दे दी गयी है.
BDO नीरज दुबे ने बताया कि इन सबके आधार कार्ड पर जन्म के साल तो अलग-अलग हैं, लेकिन तारीख़ एक ही दी गयी है. इतनी बड़ी ग़लती कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. ऐसा अनुमान है कि शायद कार्ड डिज़ाइन करने वाले सॉफ्टवेयर में दिक्कत थी, जिसके कारण ऐसा हुआ है.
ये भी बताया गया है कि जिन लोगों के साथ ये समस्या हुई है, उन्हें नए आधार कार्ड दिए जायेंगे और इस गलती के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसके खिलाफ़ एक्शन लिया जायेगा.