Vim Controversy: विम ने बर्तन धोने को लेकर ऐसा क्या किया मज़ाक कि यूजर्स ने Vim को ही धो डाला

Nikita Panwar

Vim’s Black Dishwash For Men Controversy: विम ब्लैक, पुरुषों के लिए पहला बर्तन धोने वाला लिक्विड लेकर आया है. हालांकि जेंडर पक्षपात के हिसाब से तो ये बढ़िया है. मगर कुछ आपत्तिजनक बातों को लेकर ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. जैसे ही एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने इसकी वीडियो शेयर की उसके बाद लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन की काफ़ी आलोचना हो रही है. चलिए हम आपको विस्तार से विम के इस विज्ञापन के बारे में समझाते हैं कि आखिर बवाल क्यों मचा है.

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar Shivaji First Look: शिवाजी बनकर अक्षय ने क्या कर दी गलती, फ़ैंस बोले- “बस कर भाई”

विम ब्लैक डिशवॉश कन्ट्रोवर्सी (Vim’s Black Dishwash For Men Controversy)

विम ने हाल ही में एक डिश वॉश लॉन्च किया. जिसमें उन्होंने जेंडर स्टीरियोटाइप को ख़त्म करने की पहल की है. पुरुषों के लिए एक डिश वॉश लॉन्च किया था. जिसके ब्रांड एम्बेसडर फ़िटनेस फ़्रीक मिलिंद सोमन हैं. उन्होंने इस प्रोडक्ट का विज्ञापन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. चलिए वीडियो देखते हैं-

https://www.instagram.com/p/Cl8iR1mIFyw/

Vim’s Black Dishwash For Men Controversy: इस वीडियो में जिम में वर्कआउट करता लड़का कह रहा है कि “वो थोड़ी थकान हो गई है. क्योंकि कल रात सारे बर्तन मैंने धोए थे. वो क्या है न मम्मी की मदद कर रहा था”. जिसके बाद मिलिंद सोमन आए और उन्होंने पुरुषों के लिए बनाए दुनिया के पहले लिक्विड डिश वॉश का प्रोडक्ट दिखाया. जिसके बाद वो कह रहे हैं कि “Bragging बंद करो और सुबह शाम सारे बर्तन धो”.

इस वीडियो के अपलोड होने के बाद लोगों ने मिलिंद सोमन और Vim Black For Men की जमकर आलोचना की और उनके कमेंट सेक्शन में कहा कि “ये डिश वॉश काले रंग का क्यों है?”, “नहाना नहीं है बर्तन धोने हैं, इसमें जेंडर कहां से आ गया है”.

dnaindia
dnaindia

Vim’s Black Dishwash For Men Controversy: हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ने अपने ऑफ़िशियल स्टोर लिंक पर इस विज्ञापन के ऊपर लिखते हुए बताया कि “हे धन्यवाद आप सबका विम ब्लैक में भाग लेने के लिए. सॉरी पर ये एक मज़ाक था. लेकिन पुरुषों का घर के काम करना मज़ाक नहीं था. इसीलिए अपने नज़दीकी स्टोर में जाएं और विम लिक्विड ज़रूर इस्तेमाल करें और आपको पता चलेगा कि अपना काम करना कितना आसान है.”

https://www.instagram.com/p/CmBJ9rzobri/

इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने का मक़सद काफ़ी अलग था. लेकिन यूज़र्स ने इस विज्ञापन को ग़लत समझ लिया. वैसे आपको ये विज्ञापन कैसा लगा?

आपको ये भी पसंद आएगा
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
साड़ी पहन सड़कों पर फर्राटे से बस चलाती दिखी ये महिला ड्राइवर, लोग बोले- ‘भारतीय नारी सब पर भारी’
कौन है ये Audi कार से सब्ज़ी बेचने वाला किसान, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा वायरल?
Chandrayaan-3 की लैंडिंग के बाद ISRO चीफ़ का डांस करते हुए पुराना वीडियो वायरल, लोग दे रहे रिएक्शन
Sushant Singh Rajput के हमशक्ल ने Internet पर मचाई सनसनी, देखिए उनके Viral Videos
शानदार! पुलिस वाले ने थक चुके पिता-पुत्र की उठाई कांवड़, कंधे पर लेकर 3 Km चला पैदल