6 सितंबर को पाकिस्तान की आवाम डिफ़ेंस डे के रूप में याद करती है! ख़ैर हमारे काम की बात ये है कि पाकिस्तान में एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है जो ख़ास आज के दिन के लिए बनाई गई है.
इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन को पाकिस्तान के लिए खेलता दिखाया जा रहा है. यह मैच श्रीनगर में खेला जा रहा है, मौका है साल में 2025 में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप का, पाकिस्तान और इंग्लैंड फ़ाइनल में हैं.
वीडियो बनाने का आइडिया ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होता है और भारत पाकिस्तान से हार जाता है. इसके बाद पाकिस्तान का पूरे भारत पर कब्ज़ा हो जाता है. वीडियो में एक चचा अपने बच्चों के बताते हैं कि विराट कोहली पहले भारत के लिए खेलता था. जिस पर बच्चे पूछते हैं, कौन भारत?
भारत और पाकिस्तान की जनता मिलकर इस वीडियो के मज़े ले रही है, असल वीडियो भी अपलोड करता लेकिन उसमें एक आपत्तिजनक मानचित्र है, बेकार में हो हल्ला मच जाएगा.
शिखर धवन से फ़र्स्ट डाउन और विराट कोहली से ओपनिंग करा रहे हैं पाकिस्तानी, इतनी ख़राब क्रिकेटिंग नॉलेज से मैच कैसे जीतोगे!