आइए पहले थोड़ा रिवाइंड करते हैं.
बात 28 जनवरी की है जब मुंबई से लखनऊ की इंडिगो फ़्लाइट पर स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और पत्रकार अर्नब गोस्वामी एक साथ सफ़र कर रहे थे. इस दौरान कुणाल ने अर्नब से कुछ सवाल किए जिनका जवाब अर्नब ने देना ज़रूरी नहीं समझा. कुणाल ने अर्नब की पत्रकारिता पर सवाल किए थे और रोहित वेमुला की मां की जाति को अपने शो में डिस्कस करने पर भी तीखे सवाल पूछे थे, जिसमें से किसी का भी जवाब अर्नब ने नहीं दिया. अर्नब पूरे वक़्त चुप्पी साधे बैठे थे.
वीडियो देखें-
इस के बाद एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और गो एयर ने कुणाल कामरा पर अपनी एयरलाइन्स से सफ़र करने पर बैन लगा दिया.
ताज़ा ख़बर के अनुसार विस्तारा एयरलाइन्स ने भी कुणाल पर 27 अप्रैल तक का बैन लगा दिया है.
इस पर कुणाल कामरा ने ट्वीट कर लिखा, ‘एयर विस्तारा ने भी मुझे 27 अप्रैल तक बैन कर दिया है. ये आदेश ऐसे समय में आया है जब कोई भी हवाई यात्रा नहीं कर रहा है. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि न तो मुझे कोई खेद है, न ही मैं हैरान हूं और न ही किसी तरह से पीड़ित हूं…’
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कुणाल ने कुछ इस तरह अपनी प्रतिक्रिया दी: