वेबसाइट का विचित्र दावा: ₹2100 की ऑनलाइन पूजा करवा लो, नहीं होगा कोरोना, हुआ तो जल्दी होगी रिकवरी

Abhilash

हम सब कोरोना महामारी के चलते घरों में बंद हैं. पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है और भारत में लगातार केसेज़ बढ़ते ही जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, आसपास साफ़-सफ़ाई रखना और ज़रूरी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहने से काफी हद तक इससे बचा जा सकता है. 

business-standard

लेकिन महामारी के बीच कई लोगों ने कोरोना के नाम पे अजीबो-ग़रीब चीज़ सामने ला दीं. क्योंकि लोग पहले से डरे हुए हैं, लोगों ने इन चीजों को हाथों-हाथ लिया जैसे 15 जड़ी-बूटियों से बना ‘इम्युनिटी सन्देश‘, कोरोना भगाने वाला कार्डभाभी पापड़ आदि. 

guwahatiplus

इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है वो है ‘कोरोनोवायरस राहत ऑनलाइन पूजा’

वेबसाइट की माने तो मात्र पूजा करने भर से आपको कोविड नहीं होगा और इससे सुरक्षा मिलेगी. साथ ही यदि किसी को कोरोना वायरस या उससे संबंधित लक्षण भी है तो वो जल्दी ठीक हो जाएगा.

वेबसाइट इस पूजा के लिए 2100₹ (18% GST अलग से) ले रही है.  

कोरोना से बचने के लिए सिर्फ़ वैज्ञानिक दावों और सरकार की ही मानें और सुरक्षा के लिए ज़रूरी बंदोबस्त कर के रखें. जब तक बहुत ज़रूरी ना हो, घर से ना निकलें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं