फ़िलीपींस में एक व्हेल की मौत हुई है, और उसके पेट से 40 किलोग्राम प्लास्टिक निकला है

Kratika Nigam

मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है…अगर वही जीवन मैला हो जाए, तो वो कैसे जियेगी. लोगों को इस पर सोचने की ज़रूरत है. अगर लोग सोचने लगेंगे तो, जो फ़िलीपींस में हुआ वो नहीं होगा. दरअसल, फ़िलीपींस के तट पर एक व्हेल की ‘गैस्ट्रिक शॉक’ की वजह से मौत हो गई है. 

upi

क्षेत्रीय मत्स्य ब्यूरो के मुताबिक, इस मछली की मौत प्रदूषण के चलते हुई है, जो दक्षिणी प्रांत की कम्पोस्टेला घाटी में पाई गई. इसकी लंबाई 4.7 मीटर है.

latestly

Guardian की रिपोर्ट के अनुसार, मरीन बॉयोलॉजिस्ट और डी बोन कलेक्टर संग्रहालय के कार्यकर्ता, मछली की मौत की इस वजह से स्तब्ध हैं. अटॉप्सी रिपोर्ट की मानें, तो मछली के पेट से क़रीब 40 किलोग्राम प्लास्टिक, जिसमें 16 चावल की खाली बोरी, केला रोपण शैली के बैग और और कई सारे प्लास्टिक शॉपिंग बैग शामिल हैं. ये बहुत ही घृणास्पद बात है. सरकार को ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त क़दम उठाने चाहिए, जो समुद्र को गंदा करते हैं.  

डी बोन कलक्टर म्यूज़ियम के निदेशक डारेल ब्लेचले ने कहा, कि पोस्टमार्टम में इस बात का पता चला है कि प्लास्टिक कचरा खाने से व्हेल को गैस की समस्या हो गई थी, जिसके चलते वो कुछ खा नहीं पा रही थी और भूख की वजह से वो मर गई. साथ ही बताया कि पिछले 10 सालों में क़रीब 57 डॉल्फ़िंस की मौत हो चुकी है और सबकी वजह कचरा और प्लास्टिक रही है.

scoopwhoop

2017 की रिपोर्ट के अनुसार, चीन, इंडोनेशिया, फ़िलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम के समुद्रों में सबसे ज़्यादा कचरा फेंका जाता है.

जून 2018 के अनुसार, थाईलैंड में एक व्हेल की मौत हुई थी, जिसके पेट से 80 प्लास्टिक बैग मिले थे. जिनका वज़न 8 किलोग्राम था. 

catchnews

अगर लोग जीव-जंतुओं की परवाह करने लगें और कचरा समुद्र में या कहीं भी न फेकें, तो जीव-जंतु या जानवरों की मौत का कारण ये कचरा नहीं होगा. इसलिए ये निर्णय आपको और हमें लेना है, कि इसकी वजह ‘गैस्ट्रिक शॉक’ है या लोगों का ‘लापरवाह रवैया’?

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे