What does the i stand for in iPhone: Apple के प्रोडेक्ट्स की दुनिया दीवानी है. कुछ लोग अपनी ज़रूरत के लिए इसके प्रोडेक्ट्स लेते हैं, क्योंकि, इनकी ड्यूरेबिलिटी अच्छी है और इन पर कोई भी Virus अटैक नहीं करता. वहीं, कुछ लोग iPhone, iMac और iPad जैसे डिवाइस महज़ भौकाल मारने के लिए ख़रीदते हैं, क्योंकि, ये काफ़ी एक्सपेंसिव होते हैं.
मगर कभी आपने सोचा है कि iPhone, iMac, iTab, iPod जैसे Apple के प्रोडक्ट्स में ‘i’ का क्या मतलब होता है?
i का मतलब Internet?
कुछ लोग सोचते हैं कि iPhone में i का मतलब Internet होता है. ये पूरी तरह सच नहीं है. दरअसल, Apple ने अपना पहला इंटरनेट एक्ससेस कर पाने वाला iPhone 2007 में पेश किया था. हालांकि, इसके पहले भी इंटरनेट वाले Phone हुआ करते थे. इसीलिए i का मतलब Internet होना पूरी तरह ठीक नहीं है.
असल में स्टीव जॉब्स और उनकी टीम और Apple प्रोडेक्ट्स के लिए कई नामों पर विचार कर रहे थे. बहुत से नाम सुझाए भी गए, लेकिन किसी एक पर सहमती नहीं बन पा रही थी.
What does the i stand for in iPhone
बहुत सोच-विचार के बाद टीम पांच नामों के साथ आई, जिनमें से अंतिम ‘iMac’ था. उस वक़्त ‘i’ का मतलब Internet, imagination, और individual माना गया. मगर स्टीव जॉब्स को शुरू में ये नाम पसंद नहीं आया. हालांकि, बाद में वो तैयार हो गए.
मगर जैसे ही ‘iMac’ की प्रेसेंटेशन का वक़्त आया, तब स्टीव जॉब्स ने इस ‘i’ के पांच मतलब बताए. यानि i का मतलब सिर्फ एक शब्द से नहीं, बल्क़ि 5 शब्द से है.
ये शब्द हैं- Internet, Individual, Instruct, Inform, Inspire.
आप ख़ुद स्टीव जॉब्स को इस बारे में बात करते इस वीडियो में देख सकते हैं-
ये भी पढ़ें: आपने कभी सोचा है कि मोबाइल चार्जर पर बने Symbols का क्या मतलब होता है?