क्या होता है एयरबॉर्न ट्रांसमिशन? अगर कोरोना ‘एयरबॉर्न ट्रांसमिशन’ साबित हो गया तो क्या होगा?

Maahi

बीते बुधवार को दुनिया के 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि कोरोना वायरस के छोटे-छोटे कण हवा में कई घंटों तक बने रहते हैं और और वो लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. इसके बाद वैज्ञानिकों ने ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ और ‘सेंटर फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ को पत्र लिखकर इन दावों पर गौर करने और दिशा-निर्देशों में बदलाव करने की गुज़ारिश की थी. 

instagram

अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हवा से कोरोना वायरस के फ़ैलने के इस दावे को स्वीकार कर लिया है. 

WHO की टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव ने कहा कि, हम एयरबोर्न ट्रांसमिशन और एयरोसोल ट्रांसमिशन की संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं. हम कोरोना वायरस के हवा में फ़ैलने के सबूतों को इकट्ठा कर उसे समझ रहे हैं, लेकिन अभी हमें रिज़ल्ट तक पहुंचने में वक्त लगेगा.

newindianexpress

सार्वजनिक जगहों में हवा से कोरोना संक्रमण फ़ैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. ख़ासकर ऐसी जगहों पर जहां काफ़ी भीड़ हो या फिर कोई बंद जगह हो, या ऐसा स्थान जहां ठीक से हवा काआना जाना न हो. 

instagram

क्या है ये एयरबॉर्न ट्रांसमिशन? 

वैज्ञानिकों के मुताबिक़, कोरोना वायरस एयरबोर्न है यानी हवा में भी ज़िंदा रहता है और बंद कमरों में भी लोगों को शिकार बना सकता है. ये बूंदें आम तौर पर आकार में 5 माइक्रो मीटर से भी छोटी होती हैं और इन्हें ‘एरोसोल’ कहा जाता है. हवा न भी चले तो भी कोरोना के ये कण 13 फ़ीट तक फ़ैलते हैं. ये बातचीत के दौरान हमारे शरीर में भी जा सकते हैं. 

science

अगर कोरोना ‘एयरबॉर्न ट्रांसमिशन’ साबित हो गया तो क्या होगा? 

1- कोरोना के ये ‘एरोसोल’ हवा के संपर्क में आने से हमारे शरीर के अंदर जा सकते हैं.


2- ये ‘एरोसोल’ सिर्फ़ हवा के माध्यम से ही नहीं बल्कि एयर कंडीशन के माध्यम से भी फैल सकता है.

3- 50 फ़ीसदी नमी और 29 डिग्री तापमान पर कोरोना के ये कण हवा में आसानी से घुल सकते हैं.

4- कोरोना के ये कण बिना हवा चले भी 8 से 13 फ़ीट तक की दूरी तय कर सकते हैं.

5- एरोसोल के हवा में फ़ैल जाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग भी काम नहीं आने वाली है.

6- संकुचित क्षेत्र या फिर जिस जगह पर पर्याप्त वेंटिलेशन न हो वहां ये ज़्यादा प्रभावी हो सकता है. 

pnas

बता दें कि दुनियाभर के एक्सपर्ट सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 6 फ़ीट का दायरा मेंटेन करने की सलाह दे रहे हैं. भारतीय और अमेरिकी शोधकर्ताओं की टीम का कहना है कि कोरोना के ये कण बिना हवा चले भी 8 से 13 फ़ीट तक की दूरी तय कर सकते हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे