पेरेंट्स की वो एक सीख जो बाद में पूरी तरह ग़लत साबित हुई? सवाल करते ही लोगों का दर्द छलक उठा

Abhay Sinha

आप चाहें या न चाहें, आपके पेरेंट्स आपको सलाह देते हैं. वो सलाह देते प्यार से हैं, लेकिन आपको माननी जबरन पड़ती है. ये सलाह एक तरह से सीख होती है, ताकि आप भविष्य में बेहतर कर सकें. लेकिन तब क्या हो, जब आपको पता चले कि आप ही के पेरेंट्स ने आपका काट दिया है.

मतलब कि उनकी सिखाई गई बात, बाद में ग़लत साबित हो. है न टेंशन वाली बात! ऐसा होता भी है. इस बात का सुबूत हैं ये Reddit यूज़र्स, जिन्होंने अपने पेरेंट्स की ग़लत ज्ञानकारी को लोगों के साथ शेयर किया है.

1. वो लोग तुमसे जलते हैं.

2. अपने निगेटिव इमोशन्स को ज़ाहिर करना ग़लत बात है.

ceibs

ये भी पढ़ें: सवाल था वो क्या बात है जो लड़की के पिता को उसके बड़े होने के दौरान पता होनी चाहिए? जवाब ये मिले

3. पेरेंट्स हमेशा जानते हैं कि उनके बच्चे के लिए सबसे अच्छा क्या है.

newindianexpress

4. मेरे दोस्त के दादा ने उसे बताया कि ज़िराफ़ की गर्दन इसलिए इतनी लंबी होती है कि वो ज़ू की दीवार के बाहर गर्दन निकालकर बच्चों को खा सके. 

latimes

5. जब मेरे दोस्तों के पास कुछ होता है तो मेरे पेरेंट्स कहते हैं कि ख़ुद की तुलना उनसे मत करो. वहीं, जब वो मुझसे किसी चीज़ में कुछ अच्छा करते हैं तो मेरे पेरेंंट्स ख़ुद मेरी तुलना उनसे करने लगते. 

indiatoday

6. मैं सेक्स करते ही प्रेग्नेंट हो जाऊंगी.

freepik

हमारे सहकर्मी भी इस पीड़ा से ग्रसित रहे हैं. उनके भी जवाब सुन लो.

7. मुसीबत के वक़्त दोस्त काम नहीं आते. सिर्फ़ मैथ्स ही काम आने वाली है जीवन में.

thewire

8. 12वीं पास कर लो, फिर तो मज़े ही मज़े हैं.

istockphoto

9. हमेशा अपने बड़ों का आदर करना चाहिए, क्योंकि वो बड़े हैं.

istockphoto

10. अभी अच्छे से पढ़ लो क्रिकेट खेलकर भविष्य में बेरोज़गार ही घूमना है. 

pinterest

11. साइंस नहीं कॉमर्स लो, क्योंकि कॉमर्स वालों के लिए ज़्यादा नौकरियां होती हैं.

trak

आपके भी पेरे्ंटस की ऐसा कोई सीख हो, जो बाद में ग़लत साबित हुई हो. तो हमें कमंट बॉक्स में बताएं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे