लॉकडाउन टैक्स क्या है और ये किन चीज़ों पर लगेगा? जानिए इससे जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी

Abhay Sinha

लॉकडाउन के चलते एक महीने से ज़्यादा समय से देश में आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ी हैं. इसके चलते अर्थव्यवस्था को भारी नुक़सान हुआ है. सरकारी खज़ाने पर इसका सीधा असर पड़ा है. ऐसे में हमारे लिए ‘लॉकडाउन टैक्स’ को जान लेना बेहतर होगा. 

zeenews

इसे ऐसे समझिए कि लॉकडाउन के दौरान जो राजस्व का नुक़सान हुआ है, उसकी भरपाई करने के लिए कुछ राज्य सरकारें इस टैक्स को लगाएंगी. राजस्व संग्रह में भारी कमी आई है, ऐसे में करों में भी उसी अनुपात में बढ़ोतरी होगी. 

dnaindia

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया गया है. इस वजह से पड़ोसी राज्यों से माल की तस्करी का ख़तरा कम हो गया है. 

हाल ही में दिल्ली सरकार ने शराब की एमआरपी पर 70 फ़ीसदी ज़्यादा टैक्स वसूलने का फ़ैसला किया है. ये भी एक तरह से लॉकडाउन फ़ीस ही है. टैक्स में बढ़ोतरी राजस्व में हुए नुक़सान की भरपाई करने का ही एक तरीका है. शराब की डिमांड बहुत ज़्यादा है और लोग इसके लिए बढ़ी हुई कीमतें चुकाने को भी तैयार हैं. 

economictimes

ऐसा ही कदम आंध्रप्रदेश की सरकार ने भी उठाया है. यहां शराब पर 25 फ़ीसदी ज़्यादा टैक्स लगाया गया, जिसके बाद मंगलवार को इसमें 50 फ़ीसदी का और इज़ाफ़ा कर दिया गया. अब राज्य सरकार 75 फ़ीसदी टैक्स वसूल कर रही है. दरअसल, राज्य के सभी 3,468 रिटेल आउटलेट सरकार के स्वामित्व वाले हैं और इसलिए, इससे प्रति वर्ष 9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा. 

businessinsider

शराब के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में फ़्यूल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 1.67 लीटर और डीजल में 7.10 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. 

एक तरफ पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) 27% से बढ़ाकर 30% कर दिया गया. दूसरी ओर डीजल पर वैट 16.75% से बढ़ाकर 30% कर दिया गया. इससे सालाना 900 करोड़ रुपये का लाभ होने का अनुमान है. 

sputniknews

कुछ एरिया और भी हैं, जहां सरकारें टैक्स बढ़ोतरी पर विचार कर रही हैं. एंटरटेनमेंट टैक्स, म्यूनिसिपल टैक्स, स्थानीय पंचायत सेस, कार और प्रॉपर्टी पर रजिस्ट्रेशन चार्ज आदि में ज़रूरत पड़ने पर बढ़ोतरी की जा सकती है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे