प्रेग्नेंट हथिनी की मौत में क्या है मल्लापुरम और पलक्कड के बीच का सस्पेंस, यहां है पूरी रिपोर्ट

Maahi

बीते बुधवार को केरल से एक दर्दनाक घटना सामने आई थी. इस दौरान लोगों ने एक प्रेग्नेंट हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक लोग दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. 

bbc

जानकारी के मुताबिक़ हथनी ने 25 मई को ग़लती से पटाखों से भरा अनानास खा लिया था. इसके बाद 27 मई को हथनी की वेल्लियार नदी में खड़े-खड़े मौत हो गई थी. ये मामला उस वक़्त सामने आया जब बुधवार को वन विभाग के एक ने अधिकारी ने ट्वीट इसकी जानकारी दी. 

zeenews

मेनका गांधी ने घटना को सांप्रदायिक रंग कोशिश की 

बुधवार को पूर्व केंद्रीय मेनका गांधी ने हथिनी की मौत को लेकर ANI को दिए साक्षात्कार में आरोप लगाए थे कि, केरल का मल्लापुरम ऐसी घटनाओं के कुख़्यात है. मल्लापुरम भारत के सबसे हिंसक ज़िलों में से एक है. यहां सड़कों पर ज़हर फेंक दिया जाता है, जिसे खाकर 300-400 पक्षी या जानवर मर जाते हैं. हर साल निजी मालिकों द्वारा क़रीब 600 हाथी मंदिरों में टांगे तोड़कर, भूखा रखकर, डुबाकर या जंग लगी कीलें खिलाकर मार दिए जाते हैं.

अब इस मामले में आया है एक नया मोड़!   

दरअसल, प्रेग्नेंट हथिनी की मौत केरल के मल्लापुरम की वेल्लियार नदी में हुई थी ये बात सच है, लेकिन हथिनी के साथ ये घटना मल्लापुरम में नहीं, बल्कि पलक्कड ज़िले के मन्नारकड़ इलाक़े में हुई थी, लेकिन इस दौरान कुछ ग़ैर ज़िम्मेदार मीडिया संस्थानों ने इसे मल्लापुरम की घटना बताया था. 

ibtimes

अब सवाल ये उठ रहे हैं कि इस मामले में मल्लापुरम का नाम क्यों आया? दरअसल, मल्लापुरम एक मुस्लिम बहुल इलाक़ा है. इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने के लिए कुछ मीडिया संस्थानों ने इसे मल्लापुरम से जोड़ दिया. इसके बाद बीजेपी नेता मेनका गांधी ने इस मामले में टिप्पणी करके इसे विवाद का नाम दे दिया.   

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, 25 मई को केरल के पलक्कड ज़िले के मन्नारकड़ में गांववालों ने जंगली जानवरो को भागने के लिए पटाख़ों से भरा अनानास खेत में रख दिया था. इस दौरान एक प्रेग्नेंट हथिनी ने उसे खाने की कोशिश की, तो पटाख़ों से भरा अनानास उसके मुंह में फट गया. इसके बाद हथनी दो दिन दर्द से तड़पती रही, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. 27 मई को हथनी की वेल्लियार नदी में खड़े-खड़े ही मौत हो गई थी.

thequint

बुधवार को ये मामला उस वक़्त सुर्ख़ियों में आया जब पलक्कड ज़िले के वन अधिकारी मोहन कृष्णन्न ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘हथिनी ने इंसानों पर भरोसा किया. जब उसके मुंह में वो अनानास फटा होगा तो वो डर गई होगी और अपने बच्चे के बारे में सोच रही होगी, जिसे वो 18 से 20 महीनों में जन्म देने वाली थी. 

thestatesman

International Business Times से बातचीत में भारतीय वन विभाग के एक अधिकारी का कहना था कि, प्रेग्नेंट हथिनी को किसी ने भी पटाखों से भरा अनानास नहीं खिलाया था, बल्कि उसने ग़लती से खाया था. फ़ॉरेस्ट रेंज के क़रीब रहने वाले ग्रामीणों ने सुवरों को भागने के लिए खेत में पटाखों से भरा अनानास रख दिया था जिसे हथिनी ने ग़लती से खा लिया था. 

twitter

दरअसल, पलक्कड ज़िले के साइलेंट वैली इलाक़े में ग्रामीण अकसर जंगली जानवरों को भागने के लिए इस तरह के उपाय अपनाते हैं. 

twitter

इस घटना के बाद देशभर में फैले रोष के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हथनी की मौत मामले में प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस को घटना के ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे