क्या आप उस पीठ के बारे में जानते हैं, जहां रहकर अजय कुमार बिष्ट बन गये योगी आदित्यनाथ!

Nagesh

गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. कल से ही चैनल्स वाले योगी जी के जीवन की कहानियां नॉन-स्टॉप चलाये जा रहे हैं. पर हम आपको कुछ अलग बताना चाहते हैं. हम बताना चाहते हैं उस पीठ के बारे में, जहां योगीजी महंत हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं गोरखपीठ के बारे में. सौ साल पुराने गौरवशाली इतिहास वाले इस पीठ का नाम पूरे पूर्वांचल में मशहूर है. बताया जाता है कि इसकी स्थापना 11वीं शताब्दी में गोरक्षनाथ जी ने की थी. गोरक्षनाथ शिवपूजक योगी थे. ये भी कहा जाता है कि गोरक्षनाथ त्रिदेवों के अकेले अवतार थे. उन्होंने अपने गुरुओं मत्स्येंद्रनाथ से ज़िद करके इस मठ की स्थापना करवाई थी.

Bansalnews

इसी के साथ पूरे देश में नाथ परम्परा की शुरुआत भी हुई थी. मकर सक्रांति के अवसर पर यहां हर धर्म के लोगों को खिचड़ी बांटी जाती है, जो पीठ के समानाधिकारवादी होने का सूचक है. ये परम्परा सैकड़ों सालों से चली आ रही है. इसी शक्तिपीठ के नाम पर जिले का नाम गोरखपुर रखा गया था. इसको लेकर भी कई कहानियां प्रचलित हैं. गोरखनाथ जी ने अपनी पुस्तकों में सत्य की खोज और आध्यामिक ज्ञान को ही जीवन का मूल मन्त्र बताया है. ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि बाबा गोरखनाथ जी द्वारा लिखी पहली किताब ‘लय योग’ है. नाथ परम्परा में उन्हें सर्वश्रेष्ठ योगी माना जाता है और उनके नाम पर कई ट्रस्ट्स और मठों की स्थापना की गई है.

InfoCoverage

आपको बता दें कि गोरक्षपीठ का राजनीति से गहरा जुड़ाव है. इस पवित्र धर्म स्थान को राजनीति से जोड़ा महंत दिग्विजयनाथ ने. आपकी नज़र में अगर योगी आदित्यनाथ कट्टर हैं, तो वो महंत दिग्विजयनाथ की तुलना में कुछ नहीं हैं. महंत दिग्विजयनाथ की कट्टरता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक बार लोकसभा चुनाव के भाषण में उन्होंने कहा था कि अगर कोई मुस्लिम मुझे वोट करता है, तो बैलेट-बॉक्स को गंगाजल से धुलवाना पड़ेगा. अपनी इस कट्टरता की वजह से महंत दिग्विजयनाथ जी चुनाव नहीं जीते, मगर कहा करते थे कि अगर किसी हिन्दू का एक बूंद भी खून गिरा, तो राप्ती नदी मुस्लिमों के खून से लाल हो जाएगी. उनके जाने के बाद उनके शिष्य महंत अवैद्यनाथ राजनीति में उतरे और बीजेपी के टिकट से चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंच गये.

Maxresdefault

अवैद्यनाथ अपने गुरु महंत दिग्विजयनाथ और अपने शिष्य योगी आदित्यनाथ की तुलना में थोड़े नर्म थे. वो आखरी सांस तक राममंदिर के लिए और हिन्दुओं के अधिकारों के लिए लड़ते रहे. उन्होंने 1995 में आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया और स्वास्थ्य कारणों से 1998 में सन्यास ले लिया. अपने सन्यास के बाद उन्होंने अपने शिष्य योगी आदित्यनाथ को बीजेपी से टिकट दिलवा दिया. योगी आदित्यनाथ महज सात हज़ार वोटों से चुनाव जीते और देश के सबसे कम उम्र के सांसद बन गये.

BBC

वर्ष 2014 में महंत अवैद्यनाथ पंचतत्व में विलीन हो गये और योगी आदित्यनाथ को गोरक्षपीठ का महंत घोषित कर दिया. इस तरह पीठ को नया महंत मिल गया. अब देखते हैं आने वाले दिनों में पीठ का कार्यभार कौन संभालता है, क्योंकि मुख्यमंत्री महंत जी राज्य संभालेंगे कि मठ.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे