WhatsApp भारत समेत, दुनिया के कई देशों में बीते बुधवार को नहीं चल रहा था. मैसेंजर सर्विस के यूज़र्स की शिकायत थी कि वो न तो मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही उन्हें मैसेज. कुछ यूज़र्स का ये भी कहना था कि वो WhatsApp में लॉग इन भी नहीं कर पा रहे थे.
ये दिक्कत Android और iOS दोनों फ़ोन में आई. WhatsApp ने ये इश्यू अब फ़िक्स कर दिया है और ये मैसेंजर सर्विस ठीक से काम कर रहा है.
Indian Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये दिक्कत रात के तक़रीबन 1:30 बजे शुरू हुई. भारत, श्री लंका, पेरू, लंदन, न्यूयॉर्क, ब्राज़ील, नीडरलैंड्स, जर्मनी, मिस्त्र, कोलंबिया, कज़ाख़स्तान, स्वीडन, रोमेनिया, आयरलैंड, त्रिनिडाड ऐंड टोबैगो देशों के यूज़र्स को दिक्कतें आई.
अब WhatsApp न चले, ऐसे में यूज़र्स शांत थोड़ी बैठेंगे, मीम्स और ट्विट्स बना दिए-