ग़लत अनुवाद की वजह से बवाल हो गया, सवाल था- गांधी जी ने आत्महत्या करने के लिए क्या किया था?

Kundan Kumar

आज कई जगह ये ख़बर छपी है कि गुजरात के इस स्कूल में नौवीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा में ये सवाल पूछा गया कि महात्मा गांधी ने आत्महत्या कैसे की थी? 

India Today

लेकिन प्रशनपत्र में ये सवाल इसत रह नहीं छपा था. असल सवाल था- महात्मा गांधी ने आत्महत्या करने के लिए क्या किया था? (गांधीजी अपघात करवा माटे शु करवु?) गुज़राती से अन्य भाषा में अनुवाद करने की वजह ये ग़लती हुई है. सवाल में किसी प्रकार की त्रुटी नहीं थी. महात्मा गांधी ने बचपन में आत्महत्या की कोशिश की थी. यह बात उन्होंने अपनी जीवनी में लिखी है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया कि स्व-वित्तपोषित स्कूलों के एक समूह और अनुदान प्राप्त करने वालों ने शनिवार को आयोजित आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में इस प्रश्न को शामिल किया था. प्रश्नपत्र को विद्याल के संचालक अधिकारी ने बनाया था. इसकी जांच करने की भी बात की जा रही है. 

महात्मा गांधी को बचपन में बीड़ी पीने की लत लग गई. इसके लिए वो नौकर की जेब से पैसे भी चुराने लगे थे. ऊब में आकर उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश भी की, इसके लिए उन्होंने धतूरे की बीज भी खाए थे. 

इस घटना के बारे में वो अपने शब्दों में लिखते हैं, ‘अपनी पराधीनता हमें अखरने लगी. हमें दुख इस बात का था कि बड़ों की आज्ञा के बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते थे. हम ऊब गए और हमने आत्महत्या करने का निश्चय कर लिया. हमने सुना कि धतूरे के बीज खाने से मृत्यु होती है. हम जंगल में जाकर बीज ले आए. शाम का समय तय किया. केदारनाथजी के मंदिर की दीपमाला में घी चढ़ाया, दर्शन किए और एकांत खोज लिया पर जहर खाने की हिम्मत न हुई. अगर तुरंत ही मृत्यु न हुई तो क्या होगा? मरने से लाभ क्या? क्यों न पराधीनता ही सह ली जाए? फिर भी दो-चार बीज खाए। अधिक खाने की हिम्मत ही न पड़ी. दोनों मौत से डरे और यह निश्चय किया कि रामजी के मंदिर में जाकर दर्शन करके शांत हो जाएं और आत्महत्या की बात भूल जाएं. ‘ 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे