‘आरोग्य सेतु’ एप किसने बनाया? विवाद होने के बाद अब मोदी सरकार ने दी है जानकारी

Maahi

कोरोना संक्रमण की जानकारी को लेकर बनाए गए ‘आरोग्य सेतु’ ऐप को लेकर मोदी सरकार के पास कोई जानकारी नहीं है? इस ऐप को डिज़ाइन करने वाले ‘नेशनल इंफ़ॉर्मेटिक्स सेंटर’ (NIC) के पास ऐप बनाने वाले की कोई जानकारी मौजूद नहीं है? 

amarujala

दरअसल, पिछले दिनों केंद्रीय सूचना आयोग (Central Information Commission) ने आरोग्य सेतु ऐप की जानकारी को लेकर ‘नेशनल इंफ़ॉर्मेटिक्स सेंटर’ (NIC) के अधिकारियों को फटकार लगाई थी. इस दौरान CIC ने कहा गया था कि नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर की वेबसाइट पर आरोग्य सेतु ऐप का नाम तो है, लेकिन इइसे किसने बनाया इसकी कोई जानकारी नहीं है. 

mplive

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) द्वारा बुधवार को ‘इलेक्ट्रॉनिक्स मिनिस्ट्री’, ‘नेशनल इंफ़ॉर्मेटिक्स सेंटर’, ‘सेंट्रल पब्लिक इंफ़ॉर्मेशन ऑफ़िसर’ और ‘नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन’ को ‘आरोग्य सेतु’ एप को लेकर कारण बताओ नोटिस भेजने के बाद सरकार ने इसपर सफ़ाई दी है. 

abplive

आरोग्य सेतु को लेकर क्यों हुआ विवाद? 

सरकारी वेबसाइट डिज़ाइन करने वाले और आईटी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ‘नेशनल इंफ़ॉर्मेटिक्स सेंटर’ (NIC) ने एक RTI के जवाब में कहा था कि, उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ‘आरोग्य सेतु’ एप किसने बनाया है और इसे कैसे बनाया गया है. इसके बाद ही केंद्रीय सूचना आयोग द्वारा इन्हें नोटिस भेजा गया था.

zeebiz

आरोग्य सेतु एप पर उठ रहे सवालों को लेकर MyGoV और डिजिटल इंडिया के सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि, आरोग्य सेतु एप भारत सरकार के ज़रिए पब्लिक प्राइवेट मोड पर बनाया गया है. ‘नेशनल इंफ़ॉर्मेटिक्स सेंटर’ और ‘सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय’ ने मिलकर इस एप को बनाया है. 

अभिषेक सिंह ने आगे कहा कि इस ऐप को रिकॉर्ड 21 दिनों में तैयार कर लिया गया था. इसमें किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है और ये पूरी तरह से पारदर्शी है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे